LHB कोच के साथ गया-कामाख्या एक्सप्रेस का परिचालन हुआ प्रारम्भ, इन रेल यात्रियों को मिलेगी राहत

कोरोना महामारी के कारण हुए लॉकडाउन के 15 महीने बाद रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल लॉकडाउन के कारण बन्द हुए गया-कामाख्या साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन को एक बार फिर से गया जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 6 से मंगलवार को अपने पुराने समय दोपहर 12.55 को कामाख्या के लिए रवाना किया गया है। आपको बतादें की इस ट्रेन के फिर से शुरू हुए परिचालन से कामाख्या को जाने वाले नवादा,शेखपुरा,लखीसराय,भागलपुर के रेल यात्रियों को बड़ी राहत मिली है। इसके अलावा अब 24 जून से धनबाद-गया इंटरसिटी और भभुआ रोड-पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन भी शुरू कर दिया जाएगा।

गया के मुख्य क्रू नियंत्रक एसजेड हक ने खास बातचीत में बताया कि गया-कामाख्या साप्ताहिक एक्सप्रेस को इस बार एलएचबी रैक 22 कोच के साथ परिचालित किया गया है। इसके आगे उन्होंने बताया कि भले ही इस ट्रेन का परिचालन स्पेशल तरीके से किया गया हो मगर इसके समय और ठहराव में किसी भी तरह का कोई बदलाव नही किया गया है और इसका परिचालन पुराने निर्धारित समय पर ही किया जाएगा। साथ ही अब इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को झटका भी महसूस नही होगा। पुराने रैक के मुकाबले इस 22 रैक वाले सभी क्लास में सीटें भी ज्यादा होंगी। वही लोगों का इसका आरक्षण भी आसानी से मिल पायेगा।

आपको बतादें कि पहला दिन होने के कारण गया-कामख्या साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रैन की ज्यादातर सीटें खाली ही थी। ट्रेन की आरक्षित टिकटों की बुकिंग एक सप्ताह पहले से शुरू होने के बावजूद भी ट्रेनों की कई बोगियां खाली पड़ी थी।इतना ही नही रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे डिपार्टमेंट ने गया जंक्शन से होकर चलने वाली स्थगित दो स्पेशल ट्रेनों के परिचालन को भी फिर से शुरू कर दिया है।

इन ट्रेनों का परिचालन भी आरंभ

गया जंक्शन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि 03243 नंबर वाली पटना-भभुआ रोड वाया गया स्पेशल ट्रैन और 03305 नंबर वाली धनबाद-गया इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल की शुरुवात 24 और 25 जून से की जाएगी और दोनों ही ट्रेनों के परिचालन को अगले आदेश तक प्रतिदिन किया जाएगा। वही अगर बात करें धनबाद-गया इंटरसिटी एक्सप्रेस की तो यह ट्रेन 24 जून से हर रोज धनबाद से 06 बजे खुलकर गया जंक्शन होते हुए 12.35 बजे डेहरी-ऑन-सोन पहुंचेगी और फिर ठीक इसी तरह 03306 गया-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस डेहरी-ऑन-सोन से 15.50 बजे खुलकर गया जंक्शन होते हुए 22.25 बजे धनबाद पहुंचेगी।

whatsapp channel

google news

 
Share on