Gadar 2 Review: सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर आंधी बन कर रिलीज हो गई है। फिल्म ने आते ही धमाल मचा दिया है। इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार था। वहीं 22 सालों के लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर फैंस अपने तारा सिंह को पदों पर एक्शन करते देख जोश से भर गए हैं। सनी और अमीषा पटेल फिल्म में एक बार फिर तारा सिंह और सकीना की प्यार भरी कहानी को दिखाते नजर आ रहे हैं। 1970 के दशक पर आधारित इस फिल्म में उत्कर्ष शर्मा तारा और सकीना के बेटे जीते के किरदार में काफी जबरदस्त रोल निभा रहे हैं। सभी ने पर्दे पर 22 साल बाद वापसी के साथ लोगों का दिल जीत लिया है।
रिलीज हुई ग़दर 2 फिल्म (Gadar 2 Review)
गदर 2 फिल्म ने रिलीज होते के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। लोग इस फिल्म को लेकर काफी अच्छी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। खास तौर पर फिल्म में सनी देओल के एक्शन सीन ने हर किसी के होश उड़ा दिये है। तो वहीं अमीषा पटेल की सादगी एक बार फिर लोगों के दिलों को लूट की नजर आ रही है। बता दे ग़दर 2 फिल्म में 22 साल पहले रिलीज हुई गदर फिल्म की आगे की कहानी दिखाई गई है, जिसमें फिल्म की कहानी पाकिस्तान गए जीते के उर्द-गिर्द घूमती है। इस दौरान सनी अपने बेटे को वापस भारत लाने के लिए क्या-क्या करते है ये जानने के लिए आपकों फिल्म देखनी होगी।
Handpump Scene ????????
— Baba Venga (@GAUTAM99930) August 11, 2023
Everyone must Watch this funny scene of Gadar 2
#Gadar2 pic.twitter.com/wAMgUgpz4V
गदर 2 का हैंडपंप उखाड़ने वाला वीडियो हुआ वायरल
सनी देओल एक बार फिर ग़दर 2 फिल्म में हैंडपंप उखड़ते नजर आ रहे हैं। इस सीन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इस पर जमकर रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं। 22 सालों बाद एक बार फिर सनी देओल के रुद्र अवतार को देख फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है। इस वीडियो को लोगों ने काफी अलग-अलग अंदाज में मजेदार कैप्शन के साथ पोस्ट किया है।
ऑनलाइन लीक हुई ग़दर 2 फिल्म
ग़दर 2 फिल्म ऑनलाइन लीक हो चुकी है। बता दे फिल्म रिलीज से एक दिन पहले ही ऑनलाइन लीक हो गई है। बड़ी बात ये है कि फिल्म का एचडी वर्जन लीक हुआ है। ग़दर 2 कई टॉरेंट साइट जैसे तमिलरॉक्स, फिल्मी जिला, टेलीग्राम, मूवीरुलज जैसी साइट पर उपलब्ध है। वही एक्सपर्टस की माने तो फिल्म के एचडी वर्जन के लीक हो जाने के कारण फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर असर पड़ सकता है। हालांकि बता दे कि यह पहली बार नहीं है, जब कोई बड़ी फिल्म रिलीज से पहले ऑनलाइन लीक हुई हो। इससे पहले भी कई फिल्में लीक हो चुकी है।
ये भी पढ़ें- OMG 2 Review: ओह माय गॉड 2 से हुई अक्षय की धुआंधार वापसी, पंकज त्रिपाठी की एक्टिंग ने भी जीता दिल