OMG 2 Review: ओह माय गॉड 2 से हुई अक्षय की धुआंधार वापसी, पंकज त्रिपाठी की एक्टिंग ने भी जीता दिल

OMG 2 Review: अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम स्टारर फिल्म ओ माय गॉड 2 आज 11 अगस्त को फाइनली सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म का ट्रेलर और टीजर पहले ही यूट्यूब पर काफी धमाल मचा चुका है। ट्रेलर और टीज़र के रीलिज होने के बाद से ही फिल्म को लेकर लोगों के बीच क्रेज बढ़ा हुआ था। वही सेंसर बोर्ड ने भी इसमें 27 बदलाव के साथ इसे सिनेमाघरों में रिलीज करने की परमिशन दी थी। फिल्म के ट्रेलर और टीजर के बाद यह तो साफ हो गया था कि फिल्म की कहानी काफी धमाकेदार होगी। वहीं आज रिलीज के बाद लोग इस पर काफी अच्छी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं। साथ ही लोगों का यह भी कहना है कि इस फिल्म से आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।

क्या है ओ माय गॉड 2 फिल्म की कहानी (OMG 2 Review)

अमित राय के निर्देशन में बनी फिल्म ओएमजी 2 में कांति शरण मृदुल का किरदार निभा रहे पंकज त्रिपाठी एक शिव भक्त हैं, जिनका परिवार बेहद साधारण जीवन जीता है। फिल्म की कहानी पंकज त्रिपाठी के परिवार के गिर्द ही घूमती नजर आती है। फिल्म में आप देखेंगे कि पंकज त्रिपाठी का बेटा टॉयलेट में कुछ गलत करता हुआ पाया जाता है और उसकी इस करतूत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है, जिसके बाद बेटे की जिंदगी बदल जाती है। साथ ही पूरे परिवार की बदनामी भी होने लगती है।

नतीजतन पूरा परिवार शहर छोड़ने पर मजबूर हो जाता है। इस दौरान महाकाल के भक्त कांति शरण मृदुल महादेव से प्रार्थना करते हैं कि वह उन्हें इस संकट का हल दिखाएं। उनके घर को इस परेशानी से बचाएं। ऐसे में महादेव के रण के रूप में अक्षय कुमार की फिल्म में एंट्री होती है और फिल्म की पूरी कहानी एक नए ट्रैक पर चली जाती है।

कैसे हैं ओ माय गॉड 2 फिल्म पर लोगों के रिएक्शन?

बता दे ओ माय गॉड 2 फिल्म अब तक जितने लोगों ने देखी है, सभी इस फिल्म को लेकर काफी जबरदस्त प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर फिल्म के रिव्यू को लेकर लोगों ने इसे दमदार फिल्म कहा है। साथ ही लोगों ने फिल्म में पंकज त्रिपाठी, अक्षय कुमार, अरुण गोविल और यामिनी गौतम की एक्टिंग की भी जमकर तारीफ की है। लोगों ने कहा है कि फिल्म का डायरेक्शन, डायलॉग और शूट लोकेशन सब कुछ जबरदस्त है। ये फिल्म देखना तो बनता है।

whatsapp channel

google news

 

ये भी पढ़ें- Seema Haider और Sachin की लव स्टोरी पर बन रही फिल्म, वायरल हुए ‘कराची टू नोएडा’ के डायलॉग्स; देखें

बता दे ओ माय गॉड 2 फिल्म की कहानी आपको एक साथ कई चीजों के बारे में सिखाती है। इसमें सिर्फ सेक्स एजुकेशन ही नहीं, बल्कि परिवार की बच्चों को परवरिश कैसे करें… इस बारे में भी कुछ बातो का ध्यान रखने की सलाह दी गई है। ऐसे में ओ माय गॉड 2 फिल्म माता-पिता अपने बच्चों को जरूर दिखाएं।

Share on