Sunday, May 28, 2023

मजेदार जोक्स: अपनी प्रेग्नेंट गर्लफ्रेंड को लेकर लड़का डॉक्टर के पास जाता है, लड़का- डॉक्टर साहब…

आज के दिनों में लोगों को खुश रहना इतना भी आसान नहीं होता, आए दिन लोगों के जिंदगी में तमाम तरह की परेशानियां आती है रहती हैं, जिससे लोग चाह कर भी खुश नहीं रह पाते हैं। इन सभी को ही ध्यान में रखकर ‘बिहारी वॉइस’ अपने पाठकों को खुश रखने के लिए जोक्स का  पिटारा लेकरआते रहता  है ताकि पाठकों के चेहरे पर मुस्कान बनी रहे और उनकी जिंदगी सुखमय रहें। तो आइए पढ़ते हैं आज के जोक्स

jokes-

आजकल की जनता यार सीबीआई और सुप्रीम कोर्ट तक का भरोसा नहीं करती

और जब हमारा बचपन था..

whatsapp-group

हम तो  ‘आदा पादा कौन पादा’ करके मुजरिम को पकड़ लिया करते थे

google news

jokes-

एक बार संता शौचालय में बैठा था.

उसके सामने लिखा था- कृपया पानी का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें

यह पढ़कर संता ने बैठे-बैठे तीन-चार डिब्बे पानी पी गया।

jokes-

“राहुल बाबा PM बनेंगे

या सलमान की पहले शादी होगी”

इस बात पर सट्टा खेलते हुए पांच लोग पकड़े गये…

पुलिस ने नादान समझकर छोड़ दिया!!!

jokes-

हिन्दी टाइपिंग में मै शुरु से ही कमजोर था.

पर आज तो मुझसे सबसे ज्यादा गड़बड़ हो गयी.

पत्नी को message भेज रहा था…

प्रियतमा की जगह प्रेतात्मा लिख कर सेन्ड कर दिया.

सुबह से ही भूखा हूं…चाय तक नहीं मिली पीने को…

jokes-

आजकल के बच्चों को पढ़ाई के लिये मोटिवेट करना

काफी आसान है.

पूछो कैसे?

बस सभी माता-पिता को अपने बच्चे से

सिर्फ एक बात बोलनी है-

“पढ़ ले बेटा, पढ़ ले, वर्ना कोई बाप अपनी बेटी ही नहीं देगा”

jokes-

डॉक्टर- क्या बिमारी है आपको?

मरीज़- पहले आप वादा करो की आप हंसोगे नहीं

डॉक्टर- OK…Promise… मरीज़ अपनी टांगे दिखाईं जो गन्ने

जैसी पतली थीं…. यह देख डॉक्टर को हंसी आ गयी…

मरीज़- आप तो नहीं हंसने का वादा किया था ना

डॉक्टर- okey okey, Sorry… अब तकलीफ अपना बताओ

मरीज़- डॉक्टर साहब…यह  मेरी टांगें सूज गयी हैं

डॉक्टर- हाहाहाहा… भाग साले यहाँ से … तू यहाँ बस आया ही हंसाने के लिए है…

jokes-

एक आदमी एक रस्ते से जा रहा था.

तभी उसे एक आवाज़ सुनाई पड़ी” रुको ” और वो उसी समय रुक गया.

तभी उसके पास से एक ट्रक तेज़ी से गुज़री और उस आदमी की जान बच गयी.

उसने उस आवाज़ को शुक्रिया कहा और आगे चल पड़ा…

कुछ दिनों बाद वो एक पहाड़ी रस्ते से गुज़र रहा था उसे फिर एक आवाज़

सुनाई पड़ी “रुको”… जैसे ही वो वहाँ रुका आगे वाली पहाड़ी गिर पड़ी और

उसकी फिर उस आदमी की जान बच गयी.

आदमी ने फिर से उस आवाज को शुक्रिया अदा किया और पूछा आप कौन हो जो हर

बार मेरी जान बचते रहते हो?  और मेरी शादी के समय कहां थे आप ?

उधर से जवाब आया “आवाज़ तो मैंने उस समय भी दिया था…

….अब DJ बजवा ले या फिर मेरी आवाज़ सुनले”

दोस्तों, मुझे उम्मीद करते हैं कि ये मजेदार जोक्स आपको जरूर पसंद आये होंगे. पसंद आने पर इसे लाइक और शेयर करना ना भूलें.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,783FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles