बेटी की कैरियर बनाने के लिए दौड़ लगा रहा पिता, पर खुद हार गया जिंदगी का जंग

अपने बच्चों के लिए एक पिता क्या नहीं करता, उनकी जन्म से लेकर उनके कैरियर तक और हरेक पल एक पिता हमेशा तैयार रहता है, अपने बाल बच्चों के के कैरियर को लेकर उनके पिता काफी सजग होते हैं, अपने बच्चों के कैरियर के लिए एक पिता अपनी जान तक लगा देता है, जी हां एक ऐसा ही मामला सामने आया है बिहार के जमुई से, जहां अपनी बेटी को ट्रेन पर बिठाने के लिए एक पिता की जिद ने उसकी जान ले ली।

जमुई स्टेशन का मामला

मामला जम्मू स्टेशन पर का है, जमुई स्टेशन पर एक पिता अपनी बेटी को ट्रेन बिठाने आया था, वह अपनी बेटी को ट्रेन पर बिठाकर सकुशल वापस लौट जाना चाहता था, परंतु नियति को कुछ और ही मौजूद था, पिता ने तो अपनी बेटी को ट्रेन पर बिठा दिया परंतु खुद ही अपनी जिंदगी से हार गए। मामला यह है कि एक पिता अपने अपनी बच्ची को ट्रेन पर बिठाने के लिए जमुई स्टेशन पर पहुंचता है जैसे ही वह जमुई स्टेशन पर पहुंचता है जन शताब्दी एक्सप्रेस कुछ ही पलों में खुलने की होती है, बेटी का पिता हार्ट पेशेंट थे तो भी अपनी बेटी को ट्रेन पर बिठाना चाहते थे, वह अपनी बेटी के बैग को कंधे पर लेकर ट्रेन का तरफ भागने लगते है, ट्रेन भी धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ लेती है

परंतु किसी तरह बेटी भाग कर ट्रेन को पकड़ लेती है और उनके पिता को बैग लेकर कोच की तरफ भागते रहते हैं और इसी दौरान पिता की सांसे फूलने लगती है और वह प्लेटफार्म पर गिर जाते हैं, यह सारा नजारा ट्रेन के दरवाजे से उनकी बेटी देख रही होती है, अफरा तफरी में सभी लोग ट्रेन को रुक वाते हैं , उनकी बेटी भाग कर अपने पिता के पास पहुंचती है और पापा को उठाने की कोशिश करने लगती है, परंतु कुछ ही देर में उनका शरीर शांत हो जाता है, आनन-फानन में वहां पर मौजूद दो उनके पिता को सदर अस्पताल में ले जाते हैं, जहां पर सदर अस्पताल में मौजूद चिकित्सक देवेंद्र कुमार उन्हें मृत बता देते हैं

यहाँ के थे मृतक

मृतक मुंगेर जिले के दारिया पुर निवासी सुरेंद्र प्रसाद बताया जाता है, मृतक के परिजनों ने बताया कि वे अपनी पुत्री मनीषा को कोलकाता पहुंचाने के लिए उन्हें ट्रेन पर चढ़ाने जाते हैं परंतु ट्रेन के खुल जाने के के कारण वह हरबराहट में वह गिर पड़ते हैं और दिल के दौरे पड़ने के कारण उनकी मृत्यु हो जाती है। स्वजनों के द्वारा बताया गया कि सुनील प्रसाद जी लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड स्थित जनता महाविद्यालय में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं सुनील प्रसाद जी के मौत के कारण उनके पूरे परिवार में कोहराम मच गया है

whatsapp channel

google news

 
Share on