गोरखपुर का एक आम लड़का कैसे बन गया पटना का खान सर, कभी देश की सेवा करना था सपना

RRB-NTPC के CBT-1 के परीक्षा परिणाम के बाद छात्रों में आक्रोश का माहौल है। Khan Sir इस दौरान छात्रों ने शुक्रवार को बिहार बंद का आवाहन भी किया। वहीं इस मामले में पटना के चर्चित खान सर (Khan Sir) का नाम एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। इस मामले में खान सर सहित पटना के कई कोचिंग संचालकों पर केस दर्ज किया गया है। वही इस मामले पर गुरुवार देर रात खान सर ने एक वीडियो (khan Sir New Video) जारी कर छात्रों से सड़कों पर प्रोटेस्ट ना करने की अपील की है। वही खान सर के रिजल्ट के विश्लेषण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। खान सर इस वीडियो में विद्यार्थियों को अपने हक के लिए लड़ने और आंदोलन के तौर तरीके समझाते हुए नजर आ रहे हैं।

खान सर के खिलाफ केस दर्ज

इस वीडियो के वायरल होने के बाद खान सर के खिलाफ छात्रों को उकसाने के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं पुलिस द्वारा पकड़े गए अभ्यर्थियों ने भी उनका नाम लिया है। लगातार चर्चाओं में छा रहे पटना वाले खान सर आखिर कौन है? कैसे शुरू हुआ खान सर का यह सफर और कैसे वह आज एक यूट्यूब के फेमस टीचर बन गए हैं?

whatsapp channel

google news

 

कौन है खान सर? ( Who Is Khan Sir)

यूट्यूब के जरिए दुनिया भर में पटना वाले खान सर के नाम से मशहूर खान सर Khan GS Research Centre के कर्ता-धर्ता है। इस नाम से यूट्यूब पर उनका एक चैनल है, जिसे उन्होंने 25 अप्रैल 2019 को शुरू किया था। मौजूदा समय में इस चैनल पर 1.45 करोड सब्सक्राइबर है। महज 3 महीने में इस चैनल के वीडियो 1,34,54,09,197 का व्यूज आंकड़ा पार कर चुके हैं।

गूगल प्ले से लेकर एप्पल स्टोर तक उनका ऑफिशल एप्लीकेशन खान सर ऑफिशल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए बनाया गया है। इसके अलावा Khan GS Research Centre के नाम से उनका पटना में एक कोचिंग सेंटर भी है, जो देश भर में काफी चर्चाओं में रहता है। लॉकडाउन के दौरान खान सर का नाम उस वक्त सुर्खियों में आया, जब करंट-अफेयर्स और जनरल स्टडीज के टॉपिक को मजेदार अंदाज और ठेठ बिहारी बोली के साथ उन्होंने यूट्यूब पर पढ़ाना शुरू किया।

जब विवादों में आया खान सर का नाम

खान सर अपने हर टॉपिक को इस तरीके से समझाते है कि हर कोई उनका दीवाना हो जाता है। हर किसी का यही कहना था कि खान सर का तरीका अनोखा है और आसान भी। इसके अलावा बीते साल खान सर के नाम को लेकर काफी विवाद भी हुआ था। इस दौरान उनका असली नाम लोगों के लिए एक अनसुलझी पहेली की तरह बन गया था। कुछ लोगों ने यह दावा किया था कि उनका असली नाम अमित सिंह है, तो वही उनके कुछ करीबियों का कहना था कि उनका असली नाम फैजल खान है।

नाम को लेकर शुरू हुआ यह विवाद ‘खान सर’ के नाम पर ही अटक गया है। वही अपने नाम और पढ़ाने के विवादित सवालों पर खान सर ने कहा कि एक कोचिंग संस्थान ने उन्हें पढ़ाने के लिए बुलाया था। कोचिंग वाले ने कहा कि छात्रों को अपना नाम ना बताना और ना ही नंबर देना। इसके बाद कुछ छात्रों ने उन्हें खान सर बुलाना शुरू कर दिया। वहीं कुछ लोग उन्हें अमित सिंह भी कहकर बुलाने लगे। ऐसे में नाम की कभी जरूरत नहीं पड़ी।

गोरखपुर के रहने वाले हैं खान सर

वही नाम के विवाद को लेकर मचे बवाल के बावजूद भी खान सर ने कभी किसी को अपना पूरा नाम नहीं बताया। उन्होंने यह कहते हुए टाल दिया कि जब टाइम आएगा तो सबको पता चल जाएगा, फिलहाल वह देश भर में पटना वाले खान सर के नाम से जाने जाते हैं। खान सर का जन्म उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में साल 1993 में हुआ था। देवरिया जिले के भाटपाररानी कस्बे के परमार मिशन स्कूल से उन्होंने अपने शुरुआती पढ़ाई पूरी की।

कभी NDA में जाना था सपना

खान सर के पिता भारतीय सेना में अधिकारी थे और इसी पद से रिटायर हुए। इसके बाद उनके बड़े भाई भी सेना में कमांडो के पद पर तैनात हैं। परिवार की देश प्रेम भक्ति भावना उनके जहन में भी थी। एक वीडियो में खान सर ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि वह एनडीए में जाना चाहते थे। एग्जाम उन्होंने क्लियर भी कर लिया था, लेकिन मेडिकल परीक्षा पास नहीं कर पाए। दरअसल ऐसा इसलिए क्योंकि उनका हाथ थोड़ा टेढ़ा है, जिसकी वजह से उनका चयन नहीं हुआ।

इसके बाद खान सर ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय में बीएससी और एमएससी की पढ़ाई पूरी की। वही लॉकडाउन के दौरान जब उन्होंने यूट्यूब पर पढ़ाना शुरू किया, तो वह देश भर में फेमस हो गए और आज देश में उन्हें पटना वाले खान सर के नाम से ही जाना जाता है।

Share on