सरकारी नौकरी की खान है चौधरी बसंत सिंह का परिवार, घर में 11 अफसर, IAS,IPS भी शामिल

Chaudhary Basant Singh: चौधरी बसंत सिंह श्योंकद इनके परिवार को हरियाणा में सरकारी नौकरी की खान कहा जाता है. वे अपने जीवन में तो ज्यादा पढ़ाई नहीं कर पाए वह केवल चौथी पास थे फिर भी उन्होंने अपने परिवार की पढ़ाई लिखाई में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी आज नतीजा सबके सामने है कि अकेले उनके परिवार ने इस देश को 2 आईएएस और 1 आईपीएस ऑफिसर के अलावा क्लास वन के 11 ऑफिसर दिए हैं।

 

चौधरी बसंत सिंह बीते मई में दुनिया को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन जब तक वो जिंदा थे उन्होंने हमेशा पढ़े लिखे और बड़े लोगों और अफसरों से ही दोस्ती रखी थी। चौधरी बसंत सिंह का परिवार हरियाणा के जींद जिले के डुमराव कला गांव का रहने वाला है। खुद ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं होने के बावजूद उन्होंने अपने चारों बेटों और तीनों बेटियों को यही संस्कार दिए कि वह अच्छी तरह से पढ़ाई करके ऑफिसर बन जाए।

उनके तीन बेटियों ने उसे जमाने में भी ग्रेजुएशन पूरा कर लिया चौधरी बसंत सिंह के चारों बेटों ने क्लास वन ऑफिसर बन कर दिखाया है। चौधरी बसंत सिंह का एक बेटा IAS बन गया और उनकी एक बहू भी आईएस बन गई है उनकी एक पोती है वह भी आईपीएस बन गई है उनकी दोहती भी आईआरएस बन गए हैं।

whatsapp channel

google news

 

पहले बेटे का परिवार

 

रामकुमार श्योकन्द जोकि बसंत सिंह के बड़े बेटे हैं और जो कॉलेज प्रोफेसर के पद से सेवानिवृत्त हुए हुए हैं इनके बेटे यशेंद्र भी आईएस हैं और फिलहाल रेवाड़ी में डिस्ट्रिक्ट कमिश्नर के तौर पर सेवा दे रहे हैं। इनकी बेटियां स्मिति चौधरी भी आईपीएस बन चुकी हैं इस वक्त रेलवे एसपी के तौर पर अंबाला में उनकी तैनाती है। वहीं उनकी पत्नी जयवंती भी आईएस रह चुकी हैं वहीं स्मिति के पति राजेश कुमार भी बीएसएफ में आईजी के पद पर मौजूद है।

बाकी बेटों का परिवार

बसंत सिंह के दूसरे बेटे सज्जन कुमार कान्फेड में जीएम थे। इनकी पत्नी कृष्णा डिप्टी डीईओ रह चुकी है तीसरे बेटे वीरेंद्र एसआई थे उनकी पत्नी इंडियन एयरलाइंस में डिप्टी मैनेजर रही है। बसंत सिंह के चौथे बेटे का नाम गजेंद्र सिंह है यह भारतीय सेना में कर्नल पद रिटायर हुए हैं वर्तमान में बतौर निजी पायलट सेवाएं दे रहे हैं।


बेटियों का परिवार

 

बसंत सिंह की बड़ी बेटी बिमला के पति इंद्र सिंह एडवोकेट हैं। इनके बेटे अनिल ढुल बीबीएमबी में एसई विजिलेंस हैं। दूसरी बेटी कृष्णा प्रिंसिपल पद से रिटायर हो चुकी हैं। कृष्णा की शादी रघुबीर पंघाल से हुई, जो आर्मी में मेजर रहे और सेना से रिटायर होने के बाद एचएयू में विभागाध्यक्ष रहे। कृष्णा की बेटी दया पंघाल ईटीओ है। विक्रम डॉक्टर है। तीसरी बेटी कौशल्या ने पोस्ट ग्रेजुएशन की थी। इनके पति रणधीर सिंह एसई पब्लिक हेल्थ रहे हैं। इनकी बेटी रितु चौधरी आईआरएस हैं और पति अनुराग शर्मा भी आईआरएस हैं।

इस तरह चौधरी बसंत सिंह श्योंकद इनके परिवार को हरियाणा में सरकारी नौकरी की खान कहना गलत नहीं होगा।

Share on