Emerging asia cup 2023: आज यानी कि 19 जुलाई को इमर्जिंग एशिया कप 2023 मे भारत और पाकिस्तान के बीच रोचक मुकाबला खेला गया। इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से रौंद दिया है। वही इस मुकाबले के टीम इंडिया के हीरो साईं सुदर्शन रहे। साईं ने गजब बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया। उनके इस शतक के बदौलत भारत ने पाकिस्तान से मिला लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया।
साई सुदर्शन बने मैच के हीरो (Emerging asia cup 2023)
अब सुदर्शन के हर जगह प्रशंसा हो रही है। टीम इंडिया के ओपनर साई ने पाकिस्तान के खिलाफ आज खेलते हुए 110 गेंदों में 104 रन की शानदार पारी खेली। उनके इस बल्लेबाजी में 10 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के देखने को मिली। साईं के बनाए रन के बदौलत टीम इंडिया ने 206 रन का टारगेट 36.4 ओवर में ही 8 विकेट शेष रहते हुए बना लिया।
IPL 2023 मे भी रहा साई सुदर्शन का शानदार प्रदर्शन
आपको बता दें कि साई सुदर्शन इस वर्ष के IPL 2023 से ही चर्चा में बने हुए हैं। 25 साल के इस युवा बल्लेबाज ने आईपीएल में बड़े-बड़े सुरमा गेंदबाज की धज्जियां उड़ा दी। वे महज खेले गए 8 मुकाबलों में 51.71 की औसत से 362 रन बनाए। वे इस आईपीएल सीजन में तीन अर्धशतक भी लगाए। गौरतलब है कि पिछले 2 साल से वे गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे हैं। जिस तरह से उनका बल्ला दहाड़ रहा है ऐसा लग रहा है कि जल्द ही साई सुदर्शन भारत सीनियर टीम में नजर आ सकते हैं
कैसा रहा आज भारत पाकिस्तान मुक़ाबला (Emerging asia cup 2023)
आज के मुकाबले की बात करें तो पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था जो कि पाकिस्तान के लिए काफी बुरा साबित हुआ । पाकिस्तान की टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और मात्र 205 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गई। वहीं टीम इंडिया ने इसे आसानी से चेस करते हुए 36.4 ओवर में ही 8 विकेट से यह मैच जीत लिया।
ये भी पढ़ें – भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 का पहला मैच 2 सितंबर को होगा! देखें मैंच के शेड्यूल और मैदान की पूरी डिटेल
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024