भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 का पहला मैच 2 सितंबर को होगा! देखें मैंच के शेड्यूल और मैदान की पूरी डिटेल

India vs Pakistan Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 का आगज 31 अगस्त से होगा। इस दौरान 17 सितंबर 2023 तक इसके सारे मैच खेले जाएंगे। वही बात एशिया कप 2023 में होने वाले भारत-पाकिस्तान मुकाबले की करें, तो बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को पहला मैच खेला जाएगा। इस मुकाबले का आयोजन श्रीलंका के कैंडी में किया जाएगा। एशिया कप 2023 के शेड्यूल की अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन जल्द ही इसकी ऑफिशल अनाउंसमेंट की जा सकती है। वही एक रिपोर्ट के मुताबिक श्रीलंका और भारत की टीम एशिया कप 2023 के तहत श्रीलंका के कैंडी में इस टूर्नामेंट में पहली बार भिड़ेंगी। बता दे इस बार टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत किया जा रहा है। ऐसे में इस टूर्नामेंट के कुछ मैच पाकिस्तान में होंगे और ज्यादातर मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे।

कब होगा भारत-पाकिस्तान का मुकाबला?(India vs Pakistan Asia Cup 2023)

एशिया कप 2023 टूर्नामेंट की शुरुआत 31 अगस्त से होने वाली है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारत पाकिस्तान के बीच कैंडी में 2 सितंबर को पहला मैच खेला जाएगा। एशिया कप 2023 का पहला मैच पाकिस्तान के मुल्तान में होगा। फाइनल मैच 17 सितंबर को श्रीलंका के कोलंबो में खेला जाएगा। बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच 3 सितंबर को लाहौर में मैच होगा, जिसके बाद श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच 5 सितंबर को मुकाबला होगा और यह मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें- एशिया कप 2023 के लिए फाइनल हुए ये 15 खिलाड़ी, हार्दिक पांड्या की कप्तानी में कौन संभालेगा बल्ला और कौन उड़ायेगा किल्ली?

Also Read:  Virat Kohli Retirement: विराट कोहली ने किया रिटायरमेंट प्लान का ऐलान, कहा- 'मुझे देख नहीं पाओगे'; Video से मची खलबली

कब से शुरु होंगे एशिया कप 2023 के मैंच

बता दे एशिया कप 2023 के पूरे टूर्नामेंट में 13 मैच खेले जाएंगे। मैच की शुरुआत भारत के समय अनुसार 1:30 बजे होगी। वही टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा। भारत-पाकिस्तान और नेपाल को ग्रुप-ए में रखा गया है, जबकि श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान ग्रुप-बी में होंगे। ग्रुप-ए और बी की टॉप 4 टीमों को सुपर फोर स्टेज में जगह मिलेगी, जिसके बाद सुपर फोर में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद 2 टीमें फाइनल में खेलेंगी।

whatsapp channel

google news

 

7 बार एशिया कप चैंपियनशिप रहा हैं भारत

मालूम हो कि टीम इंडिया का एशिया कप में अब तक का शानदार रिकॉर्ड रहा है। भारतीय टीम के धुरंधरों ने 7 बार एशिया कप चैंपियनशिप का खिताब हासिल किया है। वहीं श्रीलंका 6 बार ये खिताब जीत चुकी है। बता दे भारत ने आखिरी बार साल 2018 में एशिया कप में जीत दर्ज की थी। वहीं इससे पहले 2016 में भी भारतीय टीम के धुरंधरों ने इसमें बाजी मारी थी। एशिया कप 2022 का फाइनल मैच श्रीलंका ने जीता था। वही अगर बात पाकिस्तान की करें, तो बता दे कि पाकिस्तान अब तक एशिया कप की ट्रॉफी 2 बार जीत चुकी है।

ये भी पढ़ें- कहां जाती है एशिया कप की करोड़ों की कमाई, पूर्व क्रिकेटर ने बताया- BCCI नहीं रखता, जाने फिर इनका क्या होता है?

Share on