कहां जाती है एशिया कप की करोड़ों की कमाई, पूर्व क्रिकेटर ने बताया- BCCI नहीं रखता, जाने फिर इनका क्या होता है?

Aisa Cup 2023: एशिया कप 2023 इस समय विवादों में बना हुआ है। फैसले के मुताबिक जहां इस सीरीज के 4 मैच पाकिस्तान में और बाकी सभी मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे, तो वही यह बता दें कि इस दौरान भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला श्रीलंका में ही होगा। टीम इंडिया पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगी और यह फैसला BCCI ने लिया है। बीसीसीआई भारतीय टीम को किसी भी कीमत पर पाकिस्तान नहीं भेजना चाहती है। भारतीय टीम ने अब तक एशिया कप कुल 7 बार जीता है, लेकिन ऐसे में क्या आप जानते हैं कि एशिया कप से जीती हुई करोड़ों की कमाई आखिर कहां जाती है। दरअसल यह कमाई BCCI अपने पास नहीं रखता, ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर ये किसके खाते में जाती है?

किसको मिलती है एशिया कप की करोड़ों की कमाई?

एशिया कप से होने वाली करोड़ों की कमाई को लेकर पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने एशिया कप के बारे में बात करते हुए बताया कि- फाइनल एशिया कप का विवाद खत्म हो गया है। एक चीज मैंं आपको बता दूं कि एशिया कप के इतिहास में तब से लेकर अब तक इसका रेवेन्यू बीसीसीआई ने नहीं लिया है। इसका पूरा रिवेन्यू ब्रॉडकास्ट से आता है और बीसीसीआई ये सब एसीसी को दे देता है उसमें से कभी भी कोई पैसा नहीं लेता है।

इस दौरान आकाश ने यह भी बताया कि हर बार जब भी BCCI के हिस्से का कुछ होता है तो वह एसीसी को ही दे देता है, ताकि जिस देश में क्रिकेट डेवलपमेंट की जरूरत हो वहां पर उस पैसे को खर्च किया जा सके। BCCI एक भी रुपया नहीं लेता है। आकाश ने इस दौरान अपने वीडियों में यह भी बताया कि बीसीसीआई को छोटे पैसों से मतलब नहीं है। उनके पास बहुत पैसा है, लेकिन बाकी कोई भी देश ऐसा नहीं करता है। वह चाहे पाकिस्तान हो या श्रीलंका हो या कोई और…सभी देश के क्रिकेट बोर्ड सारे पैसे खुद रखते हैं।

कितनी ही BCCI की कमाई

बता दें कि बीसीसीआई दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड माना जाता है। बीते कुछ सालों में बीसीसीआई ने भारत में क्रिकेट के क्षेत्र में काफी तेजी से विस्तार किया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई की नेटवर्थ करीबन 2 मिलियन डॉलर की है। बता दे ये भारतीय रुपए के मुकाबले करीब 16000 करोड रुपए है। मालूम हो कि बीसीसीआई सबसे ज्यादा कमाई इंडियन प्रीमियर लीग के जरिए करता है।

whatsapp channel

google news

 
Share on