Twitter के नए मालिक बनें Elon Musk, जाने कितने अरब में हुआ ट्विटर का सौदा

टेस्ला कंपनी (Tesla Company) के चेयरमैन और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) ने आखिरकार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को 13 दिनों की लंबी जंग के बाद खरीद (Elon Musk bought Twitter) ही लिया। बता दे उन्होंने सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर (Social Media Plateform Twitter) का अधिग्रहण करने के लिए करीबन 44 अरब डॉलर का सौदा किया है। गौरतलब है कि वाहन निर्माता कंपनी टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सीईओ एलन मस्क (CEO Elon Musk) ने 14 अप्रैल को ट्विटर खरीदने का ऑफर रखा था। हालांकि इस दौरान उन्होंने यह नहीं बताया था कि वह अधिग्रहण के लिए फंड कैसे जुट आएंगे और कब खरीदेंगे।

Elon Musk Bought Twitter

ट्वीटर के नए मालिक बनें एलन मस्क

याद दिला दे एलन मस्क ने कुछ समय पहले ट्विटर की 9% हिस्सेदारी खरीदी थी, लेकिन वहीं अब एलन मस्क ने Twitter Inc की पूरी 100% की हिस्सेदारी यानी 100% स्टेक हासिल कर लिया है। उन्होंने ट्विटर कंपनी $54.20 प्रति शेयर की दर पर खरीदी है। एलम ने यह ऑफर पिछले हफ्ते रखा था, जिस पर ट्विटर कंपनी सोच विचार कर रही थी। वही बोर्ड की सहमति मिलने के बाद कंपनी ने अब ट्विटर को बेचने का फैसला कर लिया है।

whatsapp channel

google news

 

ट्वीटर के जरिये दी पूरी जानकारी

ट्विटर के इंडिपेंडेंट बोर्ड के अध्यक्ष Bret Taylor ने इस बात की जानकारी साझा करते हुए एक ट्वीट किया। उन्होंने अपने इस ट्वीट में कहा- बोर्ड ने मूल्य निश्चिता और वित्तपोषण पर एलन के प्रस्ताव को गंभीरता से लेते हुए उसका आंकलन किया है। समझौते के बाद ट्विटर के सभी शेयर होल्डर्स को कैश में बढ़िया प्रीमियम मिलेगा, जिससे शेयरधारकों को फायदा होगा। हमें लगता है कि ट्विटर के शेयर होल्डर के लिए यह बढ़िया मौका है।

Parag Agarwal

हमे अपनी टीम पर गर्व है- पराग अग्रवाल

वही टि्वटर के सीईओ पराग अग्रवाल में अपने पोस्ट में कहा- ट्विटर का एक उद्देश्य और प्रसंगिकता है ,जो पूरी दुनिया को प्रभावित करती है। हमें अपनी टीमों पर गहरा गर्व है और उस काम से प्रेरित है, जो कभी अधिक महत्वपूर्ण नहीं रहा।

Elon Musk Bought Twitter

ट्वीटर को और बेहतर बनाना चाहता हूं- एलन मस्क

ट्विटर को खरीदने वाले दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क का कहना है कि फ्री स्पीच किसी भी लोकतंत्र का मूलभूत आधार रहा है। ट्विटर ऐसा ही डिजिटल टाउन है, जहां मानवता के भविष्य के लिए विभिन्न मुद्दों पर बहस होती है। ट्वीटर में जबरदस्त क्षमता है, मैं इसमें नई सुविधा जोड़कर इसे पहले से और बेहतर बनाना चाहता हूं। मैं कंपनी के साथ काम करने के लिए काफी उत्साहित हूं। इसे अनलॉक करने के लिए मैं यूजर्स का भी आभार व्यक्त करता हूं।

Share on