Monday, September 25, 2023

11 घंटे से हथिनी खोदी रही थी मिट्टी, कोई नहीं रहा था कुछ समझ, सामने आई सच्चाई तो सभी चौक पड़े

वह मां होती है जो अपने बच्चे को सबसे ज्यादा प्यार करती है. मां अपने बच्चों के लिए हर मुसीबत से लड़ जाती हैं और यह खूबी सिर्फ इंसान में नहीं बल्कि जानवरों में भी होती है.

सोशल मीडिया पर पिछले कई दिनों से एक स्टोरी साझा की जा रही है. तस्वीरों के द्वारा शेयर की जा रही यह कहानी एक हथिनी की है. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि एक हथिनी गड्ढे से मिट्टी खोद रही है. पूरे मामले को जानकर आप यह जरूर कहेंगे कि अपने बच्चों के हर मां चिंता करती है फिर चाहे वो इंसान हो या जानवर!

whatsapp

दरअसल एक ऐसी हथिनी की कहानी है जो गहरे गड्ढे में गिरे अपने बच्चे को बचाने के लिए लगातार मिट्टी खोद रही थी. बताया जा रहा है कि यह हथिनी बीते दिनों अपने बच्चे के साथ जंगल पार कर रही थी कि तभी वो बच्चा वहां बने एक गहरे गड्ढे में गिर गया. गड्ढा काफी गहरा था और हाथी के बच्चे की लंबाई काफी कम थी, इसी वजह वो उस गड्ढे को पार कर पाने में असमर्थ था. लेकिन उसे बाहर निकालने के लिए हथिनी ने काफी संघर्ष किया। बताया यह भी जा रहा है कि उसने लगातार बिना रुके 11 घंटे तक गड्ढा खोदा.

घबराहट में हथिनी अपने बच्चे के ऊपर ही और मिट्टी डालती जा रही थी. उसने सुबह तक मिट्टी खोदना जारी रखा. लेकिन वह अपने बच्चे को बाहर नहीं निकाल पाई. वह थक गई और रोने लगी. उसके रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे. पहले तो वे समझ ही नहीं पाए कि हथिनी क्यों रो रही है? गांववालों ने परेशान हथिनी की मदद की. उन्होंने उसका ध्यान केले देकर बंटाया. जब केले खाने के लिए वो वहां से हटी, तो उन्होंने बच्चे को बाहर निकाल लिया.

google news

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,869FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles