बिहार में बिजली हुई सस्ती, विधुत दरों में 2 फीसदी की कटौती; जाने कब से लागू होंगे नए रेट

Electricity Rate Bihar: बिहार वासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. बिहार में बिजली के रेट में कटौती की गई है. बिजली लगभग 2% सस्ती हो गई है. कुछ समय पहले कंपनियों के द्वारा बिजली के दरों में 3.03 फ़ीसदी की बढ़ोतरी की मांग की गई थी लेकिन सरकार ने इस मांग को खारिज कर दिया है. आयोग ने राज्य में बिजली को 2% सस्ता कर दिया है.

कब से होगा नया दर लागू : Electricity Rate Bihar

जैसे ही भी नियामक आयोग ने अपना निर्णय दिया बिजली कंपनियों के द्वारा उपभोक्ताओं का अनुदान जारी रखते हुए सभी श्रेणियां के बिजली में 15 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से कम कर दिया गया. किसानों को सबसे सस्ती बिजली मात्र 55 पैसे प्रति यूनिट की दर से मिलेगी। इस निर्णय के बाद किसानों को जहां 96 करोड़, वहीं राज्य के सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं को 740 करोड़ रुपये की बचत होगी। नई बिजली दरें 1 अप्रैल 2024 से प्रभावी होंगी। 

आपको बता दे भी नियामक आयोग के अध्यक्ष का पद खाली रहने के वजह से बिजली दर का फैसला आयोग के दोनों सदस्य अरुण कुमार सिन्हा और परशुराम सिंह यादव के द्वारा सुनाया गया. कंपनियों के द्वारा पिछले साल नवंबर में बिजली बिल के रेट में बढ़ोतरी करने के लिए एक याचिका दी गई थी. कंपनी के तरफ से दायर की गई याचिका पर भी नियामक आयोग ने मोतिहारी, सासाराम, बिहार शरीफ, पूर्णिया और पटना में जनसुनवाई किया था. इस दौरान आयोग के पास 50 सुझाव आए थे. आम जनता के हित के बारे में सोचते हुए आयोग ने बिजली बिल के रेट को कम कर दिया है.

दिए गए याचिका में नॉर्थ एवं साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 35303 करोड़ 67 लाख रुपए मांगे गए थे. लेकिन आयोग के तरफ से 32741 रुपए की मंजूरी दी गई थी और 1614.12 करोड़ सरप्लस आमदनी बताया गया. वहीं दूसरी तरफ ट्रांसमिशन कंपनी को 1857.59 करोड़ के तुलना में 1720.84 करोड़, स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर को 29.36 करोड़ के बदले 20.78 करोड़ और बिहार ग्रेट कंपनी को 563.97 करोड़ के बदले 408.68 करोड रुपए की मंजूरी दी गई. वहीं दूसरी तरफ NBPDCL के लिए वितरण हानि 14.55 परसेंट और SBPDCL के लिए वितरण हानि 17.49 परसेंट तय किया गया.

whatsapp channel

google news

 

बिहार में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बिजली कंपनी के द्वारा इस बार होम स्टे को घरेलू श्रेणी में रखने का प्रस्ताव दिया गया था. आयोग के द्वारा इसे स्वीकार कर लिया गया. अब उन लोगों को फायदा होगा जो पर्यटकों को अपने घर में रहने के लिए रेंट देंगे. ऐसे लोगों के बिजली बिल में बचत होगा. वही दूसरी तरफ कृषि उपभोक्ताओं के लिए फसल कटाई के चक्र के अनुसार बिजली बिल देने का प्रस्ताव रखा गया था. आयोग के द्वारा इसको भी स्वीकार कर लिया गया.

स्ट्रीट लाइट पर भी घटा शुल्क

आयोग के द्वारा स्ट्रीट लाइटों के निर्धारित शुल्क को 7500 किलो वाट प्रति महीने से घटाकर 4250 किलो वाट प्रति महीने कर दिया गया है. वितरण कंपनियों के इस प्रस्ताव पर आयोग के द्वारा नई औद्योगिक श्रेणी HTSS-132 केवी /220 केवी, HTIS-400 केवी और HTS-400 केवी के नए श्रेणी को मंजूरी दे दिया गया है. अब रात के समय दिन को उद्योग चलाने वाले उद्योगपतियों को भी बिजली बिल में डिस्काउंट दिया जाएगा. रात के समय उद्योग चलाने वालों को सामान्य बिजली दर से भुगतान करना पड़ेगा. हालांकि ऑनलाइन बिजली बिल में अधिकतम 20000 की छूट को स्वीकार नहीं किया गया है.

देखिए बिहार में पुरानी और नई बिजली बिल की दर


यूनिट              पुरानी दर         नई दर

कुटीर ज्योति (बीपीएल)            
0-50             2.12         1.97
ग्रामीण घरेलू
0-50              2.60       2.45
50 यूनिट से अधिक         3.00         2.85
शहरी घरेलू
0-100              4.27         4.12
100 से अधिक          5.67         5.52
कृषि
प्रति यूनिट             0.70         0.55  

हर साल बिजली बिल के दर में बदलाव

  • 2020-21 :कोई बढ़ोतरी नहीं
  • 2021-22: 10 पैसे प्रति यूनिट की कमी की गई
  • 2022-23 : कोई बढ़ोतरी नहीं हुई
  • 2023-24 : 24.10 फीसदी बढ़ोतरी
  • 2024-25 : 2 फीसदी कमी की गई
Share on