बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी किया पहली लिस्ट, बनारस से चुनाव लड़ेंगे पीएम मोदी

BJP Candidates List: लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो चुका है. कई पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों के लिस्ट पहले ही जारी कर दी है लेकिन अब बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी किया है. बीजेपी की पहली लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह सहित कई बड़े नेताओं का नाम शामिल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनारसी से चुनाव लड़ेंगे.

लोगों को भाजपा के पहली लिस्ट का बेसब्री से इंतजार था.अंततः भाजपा ने पहली लिस्ट जारी कर दी है जिसमें लगभग 195 उम्मीदवारों का नाम शामिल है. लोक सभा स्पीकर ओम बिरला का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. लंबी बैठक और बातचीत के बाद भाजपा ने अपने पहले लिस्ट को जारी किया है.

Also Read:Railway News:जनरल टिकट लेने के लिए छुट्टे पैसे देने की झंझट खत्म, QR कोड से होगा पेमेंट

2024 चुनाव के लिए बीजेपी की लिस्ट में शामिल है यह बड़ी बातें(BJP Candidates List)


बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में SC से 27, ST से 18 और OBC से 57 उम्मीदवार हैं. इसमें यूपी से 51, बंगाल से 20, एमपी से 24, गुजरात से 15, राजस्थान से 15, केरल से 12 तेलंगाना से 9, असम से 11 झारखंड से 11, छत्तीसगढ़ से 11 उम्मीदवारों को टिकट मिला है। दिल्ली से 5 सीट, जम्मू कश्मीर 2, उत्तराखंड 3, गोवा 1, त्रिपुरा 1, अंडमान और निकोबार 1, दमन दीव 1 सीट पर नाम का ऐलान किया गया है। केरल में शशि थरूर के सामने राजीव चंद्रशेखर को टिकट दिया गया है.

whatsapp channel

google news

 

बीजेपी की पहली लिस्ट


गांधीनगर – अमित शाह


चांदनी चौक (दिल्ली) – प्रवीण खंडेवाल


नॉर्थ ईस्ट दिल्ली – मनोज तिवारी


नई दिल्ली – बांसुरी स्वराज


दक्षिणी दिल्ली – रामवीर सिंह


वेस्ट दिल्ली – कमलजीत सहरावत


गुना – ज्योतिरादित्य सिंधिया


विदिशा – शिवराज सिंह चौहान


भोपाल – आलोक शर्मा


खजुरोह – बीडी शर्मा


मंडला – फग्गन सिंह


बीकानेर – अर्जुन मेघवाल


अलवर – भूपेंद्र यादव


सीपी जोशी- चित्तौड़गढ़


कोटा- ओम बिरला


झालावाड़- दुष्यंत सिंह


जोधपुर- गजेंद्र शेखावत


उधमपुर – जितेंद्र सिंह


जम्मू – जुगल किशोर शर्मा


अंडमान – विष्णु पडारे


अरुणाचल वेस्ट – किरण रिजिजू


अरुणाचल ईस्ट- तापिर गाव


सिलचर – परिमल


मंगलदोई – दिलीप सेकिया


सरगुजा – चिंतामणि महाराज


तिरुवनंतपुरम – राजीव चंद्रशेखर

Share on