हाईवे और एक्सप्रेस-वे के बाद ड्रोन-वे ! अब ड्रोन से सफर कर सकेगें लोग, नितिन गडकरी ने बताया प्लान

Drone Taxi India: नितिन गडकरी ने देश को शानदार हाईवे और एक्सप्रेस वे दिया और अब जनता को उन्होंने एक और बड़ा सपना दिखाया है. उन्होंने कहा कि भविष्य में लोग ड्रोन के जरिए सफर करते हुए दिखाई देंगे. उन्होंने ड्रोन सेक्टर का भविष्य बहुत ही उज्जवल बताया है और कहा है कि जल्दी बायो एवियशन फ्यूल बाजार में आएगा.

एक ड्रोन से चार लोग कर पाएंगे सफर:-Drone Taxi India

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो नितिन गडकरी ने कहा कि आने वाले समय में ड्रोन से का काफी ज्यादा विकास होगा.ड्रोन के जरिए चार लोग शहर से एयरपोर्ट तक का सफर आसानी से तय कर पाएंगे. केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी मिहान एसजेडइ में AAR इंडमार के एयरक्राफ्ट मेंटिनेस, रिपेयर एवं ओवरहाल डिपो का उद्घाटन करने गए थे.

टूटे चावलों से बायो एवियशन फ्यूल बनाने का हो रहा है प्रयोग

यहां पर उन्होंने अपनी शुगर फैक्ट्री में बायो एवियशन फ्यूल को लेकर चल रहे प्रयोग के बारे में भी बताएं. उन्होंने कहा कि हम टूटे चावलों से बायो एवियशन फ्यूल बनाने के बारे में विचार कर रहे हैं. यदि हमें सफलता मिलती है तो सिर्फ एविएशन इंडस्ट्री नहीं बल्कि किसानों को भी खूब फायदा होगा. उन्होंने 2026 तक बायो एवियशन फ्यूल को एटीएफ में आवश्यक रूप से मिलने पर जोर दिया है.

तेजी से होगा ड्रोन मेंटेनेंस सेक्टर का विकास

नितिन गडकरी ने MRO सेक्टर के भी तेजी से बढ़ाने की उम्मीद बताइए. उन्होंने कहा कि ड्रोन मेंटेनेंस सेक्टर का तेजी से विकास होगा. उन्होंने इसे भविष्य का ट्रांसपोर्ट सिस्टम कहा है साथ ही उन्होंने बताया कि रिलायंस और फ्रांस की कंपनी डसाल्ट के बीच ज्वाइंट वेंचर की प्रगति सही दिशा में हो रही है.

whatsapp channel

google news

 

Also Read: भारत के इस राज्य मे है ‘स्वर्ग जाने की सड़क’, हजारों की संख्या में जाते हैं लोग

फिलहाल उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही नागपुर मे राफेल लड़ाकू विमान बनाने के काम शुरू होगा. उन्होंने पेट्रोल और डीजल के अंत के लिए जारी मिशन पर जोर देते हुए कहा कि ग्रीन एनर्जी को जल्द से जल्द बढ़ावा देने की जरूरत है. ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देकर हम पेट्रोल डीजल पर निर्भरता को खत्म कर सकते हैं. उन्होंने ग्रीन फील्ड हाईवे बनाने की घोषणा भी की.

Share on