आंगनवाड़ी में पढ़ता है इस मशहूर डीएम का बेटा, बच्चों के साथ ‘मिड डे मील’ में खाता है खाना

DM Archana Verma: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के डीएम अर्चना वर्मा एक मशहूर आईएएस ऑफिसर है और उनके कामों के वजह से लोगों ने बेहद पसंद करते हैं। उन्होंने कई ऐसे काम किया है जिसके बाद लोग उनको तारीफ करते हैं। अभी कुछ समय पहले उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र में अपने बच्चों का एडमिशन कराया और उनका बच्चा वहाँ के बच्चों के साथ मिड डे मील मे खाना भी खाता है।

एक तरफ जहां सरकारी अफसर के बच्चे इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ते हैं वहीं इस अफसर ने अपने बेटे का एडमिशन आंगनबाड़ी केंद्र में कराया जिसकी वजह से हर आदमी हैरान है। हाथरस के जिला मजिस्ट्रेट अर्जुन वर्मा की एक बेटी और एक बेटा है।

dm archana verma

आंगनबाड़ी केंद्र मे DM Archana Verma ने कराया बेटे का एडमिशन

डीएम अर्चना वर्मा ने अपने सवा दो साल के बेटे अभिजीत का एडमिशन किसी बड़े प्ले स्कूल में नहीं कराया, बल्कि एक आंगनवाड़ी में कराया है। डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट का बेटा अभिजीत रोजाना गांव के काम बच्चों के साथ कई घंटे बीताता है और इतना है नहीं आंगनवाड़ी केंद्र मे बना मिड डे मिल भी खाता है।

dm archana verma son

आंगनबाड़ी केंद्र में सभी बच्चों के साथ एक ही तरह के व्यवहार होता है। डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के बेटे के एडमिशन के बारे में वहां बच्चों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। अब रोजाना इस आंगनवाड़ी केंद्र में 34 बच्चे आते हैं। गुरुवार की सुबह 11:00 बजे अभिजीत आंगनबाड़ी केंद्र आते हैं खेलने कूदने में मस्त हो गए थे और उसके बाद सभी बच्चों के साथ पढ़ाई के बाद उनकी थाली लगाई गई और उन्होंने खाना खाया।

whatsapp channel

google news

 

ये भी पढ़ें- आम आदमी की तरह बिहार के इस DM ने सरकारी अस्पताल में कराई पत्नी की डिलीवरी, बेटे का हुआ जन्म

आंगनबाड़ी के ओमप्रकाशजी ने बताया कि अभिजीत 3 महीने से रोजाना पढ़ने आता है लेकिन कुछ दिन पहले ही पता चला कि वह डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट का बेटा है। कभी-कभी डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट की बेटी भी अपने भाई के साथ पढ़ने के लिए आती है। अभिजीत के आने से यहां पर बच्चों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।

DM Archana Verma son

डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट का बेटा आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ रहा है, जिसकी वजह से लोगों को एक बहुत बड़ा सबक मिला है। अब लोग भी अपने बच्चों को आंगनबाड़ी में पढाने के लिए आगे आ रहे हैं और इस आंगनवाड़ी में लगातार बच्चों की संख्या में बढ़ोतरी होती जा रही है।

Share on