Sunday, May 28, 2023

करोड़ों के मालिक होने के वावजूद आम आदमी की तरह रहते है नाना पाटेकर

Bollywood फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके नाना पाटेकर ने कई हिंदी फिल्मों में काम किया है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो उनके पास करोड़ों की संपत्ति है इसके बावजूद वह सादगी भरी जिंदगी जीने के लिए जाने जाते हैं. यूं तो बॉलीवुड एक्टर अपने हाई प्रोफाइल लाइफस्टाइल के लिए जाने जाते हैं लेकिन उनमें से एक नाना पाटेकर है जो बिल्कुल सिंपल सी जिंदगी जीते हैं.

नाना पाटेकर का जन्म महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में हुआ था. नाना पाटेकर ने अपनी फिल्म “गमन” से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. नाना पाटेकर को इंडस्ट्री में करीब चार दशक हो चुके हैं. इस दौरान उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. नाना पाटेकर की एक फिल्म क्रांतिवीर का डायलॉग आज भी लोगों के जुबान पर रहता है.

एक वेबसाइट के मुताबिक नाना पाटेकर करीब 40 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी के मालिक है. इनमें उनका फार्म हाउस सहित लग्जरी गाड़ियां भी है. नाना पाटेकर एक फिल्म साइन करने के लिए करीब एक करोड रुपए चार्ज करते हैं. आपको बता दें कि नाना पाटेकर मराठी फिल्म में भी अभिनय कर चुके हैं.

नाना पाटेकर ने शहर की भीड़भाड़ से दूर खड़कवासला में 25 एकड़ की एक शानदार फार्म हाउस खरीदी है. इस फार्म हाउस में 7 कमरे और एक बड़ा सा हाल है. जब भी नाना पाटेकर को आराम करना होता है तो वह फार्महाउस पर ही रहते हैं. ज्यादातर समय उनका फार्महाउस पर ही बीतता है.

whatsapp-group

नाना पाटेकर ने अपने इस फार्म हाउस के आसपास धान, गेहूं और चना की भी खेती करते हैं. अपनी फसल बेचकर जो भी पैसे होते हैं वहां काम करने वाले मजदूरों में बांट देते हैं. नाना ने अपने फार्महाउस में अपने तरीके से सिंपल फर्नीचर लगवाया है.

google news

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,785FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles