csk new captain 2024: आईपीएल 2023 की ट्रॉफी जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग की जर्नी में एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है। धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स 5वीं बार ट्रॉफी को जीतने में कामयाब रही है। वहीं इन दिनों धोनी के आईपीएल से संन्यास लेने की खबरें भी चौतरफा सुर्खियों में है। ऐसे में सीएसके के अगले कप्तान को लेकर भी चर्चाओं का बाजार गर्म है। वही इसे लेकर पूर्व खिलाड़ी अंबाती रायडू ने एक बड़ा ऐलान किया है।
आईपीएल के इतिहास में महेंद्र सिंह धोनी को सबसे सफल कप्तान माना जाता है। वही धोनी अब अगला सीजन खेलेंगे या नहीं… इस पर कुछ भी कह पाना मुश्किल है। वह धोनी के जाने के बाद टीम की कप्तानी किस खिलाड़ी को दी जाएगी? इस पर रायडू ने ओपनिंग बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड का नाम लेते हुए उन्हें लिस्ट में सबसे आगे बताया है।
क्या ऋतुराज होंगे सीएसके के अगले कप्तान (csk new captain 2024)
गौरतलब है कि वेस्टइंडीज के दौरे पर टेस्ट टीम में शामिल किए जाने के बाद ऋतुराज को चीन में होने वाले एशियन गेम्स 2023 के लिए भारतीय टीम का कप्तान भी नियुक्त कर दिया गया है। वहीं घरेलू क्रिकेट में ऋतुराज गायकवाड ने महाराष्ट्र टीम की कप्तानी करने के अलावा महाराष्ट्र प्रीमियर लीग के पहले सीजन में पुणेरी बप्पा टीम की भी कप्तानी की थी। आईपीएल के 16वें सीजन में ऋतुराज गायकवाड ने अपने बल्ले से धुआंधार परफॉर्मेंस देते हुए 500 से अधिक रन बनाए थे।
ऐसे में ऋतुराज गायकवाड को लेकर अब आंबी रायडू ने हाल ही में अपने एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि- उनके पास एक दशक तक चेन्नई टीम की कप्तानी संभालने का बेहद शानदार मौका है। धोनी ने उन्हें काफी बेहतर तरीके से तैयार किया है। भारतीय टीम को उनका पूरा उपयोग करना चाहिए। वह तीनों फॉर्मेट में खेलने वाले बेहतरीन खिलाड़ी है।
ऋतुराज गायकवाड का क्रिकेट करियर स्कोर
बता दे ऋतुराज गायकवाड को अब तक भारतीय टीम की तरफ से 1 वनडे और 9 टी20 मैचों में खेलने का मौका मिला है, जिसमें उन्होंने अपने एकमात्र वनडे में 19 रनों की पारी खेली है जबकि 9 टी-20 मैचों में 16.88 की औसत से 135 रन बनाए हैं। इसमें 1 अर्धशतकीय पारी भी शामिल है। ऋतुराज गायकवाड़ ने साल 2020 में आईपीएल सीजन से डेब्यू किया था और अब तक वह 52 मैचों में 39.7 की औसत से 1797 रन बना चुके हैं, जिसमें 1 शतकीय और 14 अर्धशतकीय पारियां शामिल है।
ये भी पढ़ें- रिटायरमेंट ले रहे ‘कैप्टन कूल’ धोनी, CSK का ट्वीट पढ़ थम गई क्रिकेट फैंस की सांसे; आपने देखा?
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024