मार्केट में धमाल मचाने आ रही है देश की पहली CNG Bike, 1KG मे इतने किलोमीटर की दूरी करेगी तय

मार्केट में पहली सीएनजी बाइक (cng bike) धमाल मचाने आ रही है. जून में पहली सीएनजी बाइक लांच होगी. कंपनी के एमडी राजीव बजाज ने इस बात का कंफर्मेशन किया है. कई बार टेस्टिंग के दौरान बाइक कमरे में कैद हुई है. इस बाइक के आने से कई मोटरसाइकिल के लिए खतरा पैदा हो सकता है. तो आईए जानते हैं सीएनजी बाइक के बारे में विस्तार से.

जानिए क्या होगी इस CNG Bike के फीचर्स

बजाज की पहली एंट्री लेवल कंप्यूटर सेगमेंट में प्लैटिना और सिटी मोटरसाइकिल काफी ज्यादा माइलेज देती है. उम्मीद है कि बजाज की पहली सीएनजी बाइक की माइलेज काफी ज्यादा होगी. यह अपनी कैटेगरी की सबसे ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट मोटरसाइकिल हो सकती है. सूत्रों की माने तो कंपनी अपनी ही फैमिली की दूसरी मोटरसाइकिल से इसमें 110 सीसी का इंजन ले सकती है. जैसे की प्लैटिना 110 सीसी और CT 110X के साथ देखा गया था.

मिलेगा इतना का माइलेज

उम्मीद है कि बजाज की सीएनजी मोटरसाइकिल में बायोफ्यूल सेटअप मिल सकता है और इस बाइक में एक डेडीकेटेड स्विच मिल सकता है, जो की यूजर को सीएनजी से पेट्रोल या पेट्रोल से सीएनजी पर जाने का परमिशन देगा. आपको बता दे सीएनजी टैंक सीट के नीचे होगा जबकि पेट्रोल टैंक अपनी सामान्य स्थिति में ही दिखेगा. सीएनजी बाइक अपने दमदार माइलेज में सबसे आगे दिख सकता है. सूत्रों की माने तो 1 किलो सीएनजी में यह 100 से 120 किलोमीटर का माइलेज दे सकता है.

Also Read:Railway News:जनरल टिकट लेने के लिए छुट्टे पैसे देने की झंझट खत्म, QR कोड से होगा पेमेंट

whatsapp channel

google news

 

आपको बता दे की बजाज के द्वारा अपने पोर्टफोलियो में क्लीनर फ्यूल के हिस्सेदारी को विस्तार किया जाएगा. इसमें EV एथेनॉल एलपीजी और सीएनजी का पूरा स्पेक्ट्रम शामिल किया गया है. बजाज के एमडी ने जानकारी दिया था कि बजाज सालाना एक से 1.20 लाख सीएनजी बाइक का प्रोडक्शन कर सकती है. फिर बाद में इसे बढ़ाकर 2 लाख यूनिट तक किया जाएगा. कंपनी के द्वारा अपने सीएनजी मोटरसाइकिल पर काम शुरू कर दिया गया है और इसका प्रोडक्शन औरंगाबाद में प्लांट किया जा रहा है.

कैसे होंगे फीचर्स

बात अगर बजाज के इस सीएनजी बाइक के फीचर्स की करें तो इसके दोनों सिरों पर आपको 17 इंच का व्हील और 80/100 ट्यूबलेस टायर मिल सकता है. फ्रंट डिस्क और रियल ड्रम कोंबो कांबिनेशन के साथ मिल सकता है वही सस्पेंशन सेटअप में आगे टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे एक मोनोसुक यूनिट मिल सकता है. उम्मीद है कि यह एबीएस और NON ABS वेरिएंट में पेश होगा.

Share on