Tuesday, October 3, 2023

राजगीर मे बने बिहार के पहले ग्लास ब्रिज पहुंचे CM नीतीश, देखें कितना सुंदर है नजारा

बिहार का टूरिस्ट हब कहे जाने वाले राजगीर अब और भी आकर्षक हो गया है. क्योंकि बिहारशरीफ जिले के राजगीर में पहाड़ि‍यों के बीच बन रहे देश के दूसरे ग्लास ब्रिज बनकर तैयार होने वाला है. सोशल मीडिया पर तो इस ब्रिज की तस्वीरें आप देख ही चुके होंगे यह ब्रिज चीन के ग्लास ब्रिज से कम नहीं लग रहा है. इस ब्रिज को देखने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पहुंचे हैं पहुंच कर उन्होंने इस ब्रिज का जायजा लिया.

सीएम ने इस ब्रिज पर चढ़कर इसकी गुणवत्ता का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि काफी अच्छा ग्लास ब्रिज बना है. मार्च 2021 तक इसे पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ग्लास क्लोज ब्रिज के निरीक्षण के दौरान सिक्योरिटी सेफ्टी और प्रोटेक्शन का पूरा ध्यान रखने का निर्देश दिया इसके लिए एक्सपर्ट की मदद लेने की भी सलाह दी उन्होंने कहा कि यहां आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्थाई रूप से पुलिस की तैनाती की जाएगी.

whatsapp

विशेषज्ञ भी नियमित रूप से तैनात रहेंगे नेचर सफारी आकर लोग प्राकृतिक आनंद ले सकेंगे इससे लोगों में पर्यावरण और प्रकृति के प्रति जागरूकता भी आएगी. राजगीर में निर्माणाधीन नेचर सफारी जू सफारी और गिलास फ्लोर ब्रिज का निरीक्षण करने के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साथ चल रहे अधिकारियों को बाल्मीकि नगर निवेश का निर्माण कराने को कहा.

बताते चलें कि पूर्व में सिक्किम के पेलिंग में एक स्काई ब्रिज जरूर बना है पर वह पूरी तरह से स्काई ब्रिज नहीं है। बीच-बीच में ग्लास की जगह कुछ और भी है। वहीं देश का तीसरा ग्लास फ्लोर ब्रिज उत्तराखंड के ऋषिकेश में बनाया जाना है। लक्ष्मण झूला के समानांतर इसका निर्माण होना है। राजगीर में बने ग्लास फ्लोर ब्रिज की खासियत यह है कि यहां से आप राजगीर की नेचर सफारी का दृश्य पूरी तरह से देख सकते हैं।

google news

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,877FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles