CID छोड़ प्रोफ़ेसर बन गए हैं विवेक? खुद बताया कभी पुलिसवाले करते थे सैल्यूट और अब कोई नहीं पहचानता!

CID Fame Vivek Mashru: सीआईडी टीवी सीरियल टेलीविजन इंडस्ट्री के उन पॉपुलर सीरियल्स में से एक है, जिन्होंने लोगों के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई है। आलम यह है कि लोग इस शो के हर किरदार को सिर्फ शो में ही फॉलो नहीं करते, बल्कि निजी जिंदगी में भी उनके बारे में जानना बेहद पसंद करते हैं। ऐसे में आज हम बात कर रहे हैं सीआईडी सीरियल में पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाने वाले विवेक मशरू की, जिनकी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इन तस्वीरों के साथ यह दावा किया जा रहा है कि विवेक चौधरी एक्टिंग की दुनिया को छोड़कर टीचिंग के प्रोफेशन में आ गए हैं। वही लंबे वक्त बाद उन्हें देखकर फैंस भी काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। ऐसे में क्या है इन वायरल खबरों का सच… हम आपको डिटेल में बताते हैं।

क्या प्रोफेसर बन गए है CID के विवेक?

विवेक की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और खास बात यह है कि विवेक सुर्खियों में आकर काफी खुश भी है। विवेक ने खुद इस बात का खुलासा किया है और बताया है कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि इस तरह कभी उनकी तस्वीरें भी वायरल होंगी। उन्होंने सीआईडी सीरियल में लंबे समय तक काम करते हुए काफी पॉपुलैरिटी बटोरी थी, लेकिन आज वह बेहद सिंपल और सादा जीवन जीना पसंद करते हैं।

कहां है एक से से CID के विवेक

CID टीवी सीरियल ने लगभग एक दशक से ज्यादा लोगों का मनोरंजन किया है। सीआईडी के किरदार से लेकर डायलॉग तक लोगों के ज़हन में बसे हुए हैं। इसमें से कुछ काम करने वाले कलाकार तो ऐसे हैं, जिन्होंने अपने दमदार अभिनय से हर घर में अपनी पहचान बनाई है। वही हाल ही में सीआईडी में इंस्पेक्टर विवेक की भूमिका निभाने वाले विवेक मशरू काफी सुर्खियों में है। वही सुर्खियों में आने के बाद उन्होंने एक मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान कहा- मेरी लाइफ जो अब इंग्लिश टीचर की है, उसमें मेरी तस्वीर वायरल होने के बारे में मैंने कभी नहीं सोचा था। मैंने नहीं सोचा था कि मेरे साथ कभी ऐसा हो सकता है। मैंने हमेशा से दूसरों के साथ ऐसा होते देखा था।

नया स्कूल खोलने जा रहे हैं CID के विवेक

दरअसल एक टि्वटर यूजर ने विवेक की कुछ तस्वीरों के शेयर कर ये दावा किया है कि वह बेंगलुरु में प्रोफ़ेसर बन गए हैं। इस बात पर विवेक ने कहा- मुझे अच्छा लगा कि लोगों ने ऐसा सोचा..। मैं यूनिवर्सिटी के एक डिपार्टमेंट का कामकाज देखता हूं। यह एक लीडरशिप पोजीशन है। जुलाई में मैं इसे छोड़कर नया स्कूल लांच करने जा रहा हूं। विवेक की बातों से यह साफ होता है कि वह प्रोफेसर नहीं है, लेकिन एक्टिंग की दुनिया को छोड़ शिक्षा के जगत से जरूर जुड़ गए हैं।

whatsapp channel

google news

 

10 सालों पहले छोड़ दी थी CID के विवेक ने एक्टिंग

विवेक ने साल 2012 में एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया था। उन्हें सीआईडी में एंट्री मिलने का किस्सा भी बेहद दिलचस्प है। उन्होंने खुद बताया था कि मैंने एक्टिंग स्कूल से ट्रेनिंग ली थी। उन्होंने बताया कि सीआईडी के मेकर्स अफसर के रोल के लिए किसी की तलाश में थे, ऑडिशन के बाद मैं चुन लिया गया। मेरे नाना-नानी इस शो के बड़े फैन थे। कास्टिंग के अनाउंसमेंट से पहले ही नाना गुजर गए। यह मेरे लिए बेहद इमोशनल कर देने वाला पल था।

विवेक कायशोर 3 महीने के कॉन्ट्रैक्ट का था लेकिन यह बढ़कर बाद में 6 साल पर पहुंच गया फिर एक दिन अचानक उन्होंने एक्टिंग छोड़ने का फैसला कर लिया। इसके बाद वह अपना बैग पैक करके हिमालय की तरफ चल पड़े हैं। वापस आने के बाद उन्होंने खुद को अपग्रेड करने का फैसला किया और सिंगापुर से इंटरनेशनल बिजनेस में हायर एजुकेशन पूरी की। इसके बाद वह अपनी कजिन की शादी में वेडिंग प्लानर बन गए और बाद में पिता का बिजनेस देखने लगे और एक एनजीओ को भी संभाला।

एक्टिंग छोड़ आम आदमी कि जिंदगी नहीं थी आसान

विवेक ने बताया कि एक्टिंग की दुनिया को छोड़ने के बाद उनके लिए आम आदमी की जिंदगी जीना आसान नहीं था। उन्होंने बताया कि एक्टर होने में उन्हें काफी सम्मान मिलता था। टोल नाके पर लोग टोल नहीं लेते थे। कभी सिग्नल टूट जाता, तो पुलिस मुझे रोकती नहीं थी। फिर मुझे एहसास होता कि मैं सीआईडी में हूं। तो ऑटोग्राफ लेकर सेल्यूट करके जाने देते। जब शिरणी जाता तो वीआईपी में दर्शन मिल जाते। अब नॉर्मल ही बस में सफर करता हूं। लाइन में लगता हूं। यह ट्रांजिशन मुश्किल है, पर ईश्वर की कृपा से मेरे आस-पास बहुत अच्छे लोग हैं।

Share on