NTPC Protest: रोते रहा छात्र पीटती रही पुलिस, विडियो देख आप भी कहेगें नौकरी के लिए अब क्या-क्या; VIDEO

बिहार (Bihar) के चुनावी गलियारों (Bihar Politics) में इन दिनों आरोप-प्रत्यारोप का दौर अपने चरम पर है। ऐसे में एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान (LJP Leader Chirag Paswan) लगातार नीतीश सरकार (Nitish Government) पर हमलावर हो रहे हैं। इस कड़ी में एक बार फिर चिराग पासवान ने नीतीश सरकार (Chirag Paswan On Nitish Government) का घेराव किया है। इस दौरान चिराग पासवान ने रोजगार के मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आड़े हाथ लेते हुए एक ट्वीट किया। खास बात ये रही कि उन्होंने अपने ट्वीट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है और नीतीश सरकार से युवाओं के रोजगार पर इंसाफ की मांग करते हुए सवाल किए।

चिराग के ट्वीट पर मचा हंगामा

इस दौरान ट्वीट कर चिराग पासवान ने लिखा- बिहार चुनाव के दौरान नीतीश कुमार जी ने कहा था कि 19 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा और आज नतीजा यह निकला कि आज कई महीने बीत जाने के बाद भी रोजगार के लिए कोई कदम नहीं उठाए गए हैं और अपने हक के लिए जब युवा सड़कों पर आए। तो उन पर लाठियां बरसाई गई। आखिर यह कहां का इंसाफ है? चिराग पासवान द्वारा शेयर किए गए वीडियो में पुलिस एक युवक को मारती और घसीटती नजर आ रही है।

whatsapp channel

google news

 

चिराग पासवान के इस ट्वीट पर अब तक हजारों व्यूज और कमेंट का आंकड़ा पार हो चुका है। जहां भारी तादाद में चिराग पासवान के ट्वीट पर कमेंट करते हुए लोगों ने नीतीश सरकार का अन्य मुद्दों को उठाते हुए घेराव किया है, तो वही कई लोगों ने इस मुद्दे पर केंद्र सरकार को भी आड़े हाथ लिया है।

याद दिला दे हाल ही में चिराग पासवान ने बिहार में जहरीली शराब के चलते बढ़ते मौत के मामलों पर राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग करते हुए राज्यपाल को चिट्ठी लिखी थी। इस दौरान चिराग पासवान ने कहा था कि- नीतीश सरकार के शराबबंदी कानून के बावजूद भी राज्य के अलग-अलग हिस्सों से जहरीली शराब के चलते होने वाली मौत के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हालात चिताजनक है और ऐसे में राज्य में राष्ट्रपति शासन लगना चाहिए।

Share on