Tuesday, October 3, 2023

पूर्व LJP नेता का बड़ा दावा, 2014 में चुनाव जीतने के लिए चिराग पासवान ने नक्सलियों से मिलाया था हाथ

लोक जनशक्ति पार्टी सुप्रीमो चिराग पासवान पर बड़ा आरोप लगा है। हाल ही में पार्टी से बगावात के बाद निष्‍कासित किए गए पूर्व प्रदेश महासचिव केशव सिंह ने चिराग पासवान के खिलाफ पटना के शास्‍त्रीनगर थाना में हत्‍या की धमकी दिलाने का केस दर्ज कराया है। साथ ही आरोप लगाया है कि चिराग पासवान नक्‍सलियों से संबंध रखते हैं।

केशव सिंह ने चिराग पर लगाए ये आरोप
केशव सिंह का कहना है कि अमर आजाद नामक एक व्यक्ति ने चिराग पासवान के कहने पर उन्‍हें धमकी दी थी। यह धमकी उन्‍हें एलजेपी में प्रजातंत्र की बात उठाने पर दी गई थी। इसके बाद उन्‍हें पार्टी से भी निष्कासित कर दिया गया है। केशव सिंह के अनुसार पूरे घटनाक्रम में चिराग पासवान का हाथ है।

डीजीपी व एसएसपी से भी करेंगे बात
केशव के अनुसार अब वे पटना के एसएसपी एवं डीजीपी को भी पूरे मामले की जानकारी देंगे। साथ ही किशनगंज के एसपी को भी ई-मेल से आवेदन भेजेंगे।

whatsapp

चिराग के खिलाफ दर्ज कराई एफआइआर
केशव सिंह रविवार को पटना के शास्त्रीनगर थाने में चिराग पासवान के खिलाफ FIR दर्ज कराने पहुंचे थे। केशव का ये भी आरोप है कि चिराग पासवान की शह पर अमर आजाद नाम के शख्स ने उन्हें धमकी दी है। हालांकि शास्त्रीनगर थाने में कानून वजह बताकर उनकी FIR नहीं ली गई। अब केशव का कहना है कि वो DGP से मिलकर इस मामले में अपनी शिकायत दर्ज कराएंगे।

चिराग पासवान की तरफ से अभी तक नहीं आई कोई प्रतिक्रिया
लोजपा के अध्यक्ष चिराग पासवान पर लगाए गए आरोपों और दर्ज FIR की बाबत एलजेपी की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है अब देखना यह है कि इस मामले पर एलजेपी के अध्यक्ष चिराग पासवान और उनकी पार्टी की क्या प्रतिक्रिया होती है.

google news

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,877FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles