ये है देश के सबसे सस्ते 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर, 32 हजार रुपये की शुरुआती कीमत में देते है 75km की रेज; देखें लिस्ट

Cheapest electric scooter in India: भारतीय ऑटो इंडस्ट्री में इन दिनों इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में अगर हाल-फिलहाल आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, लेकिन आपको कम बजट के साथ बेहतरीन रेंज वाले स्कूटर के ऑप्शन नहीं मिल रहे, तो आइए हम आपको कम बजट में प्रीमियम डिजाइन और बेहतरीन फीचर्स के साथ-साथ जबरदस्ती रेंज देने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताते हैं। जो ना सिर्फ आपके बजट में फिट बैठेंगे बल्कि आपको हिट रेंज देने में भी सक्षम है। इस लिस्ट में Ujaas eZy से लेकर Ampere V48 इलेक्ट्रिक स्कूटर तक मौजूद है।

Cheapest Electric Scooter In India:-

Ujaas eZy इलेक्ट्रिक स्कूटर

देश के सबसे सस्ते और बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर की लिस्ट में उजास ईजेडवाई का नाम टॉप पर है। ये स्कूटर इस लिस्ट का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर है। बता दे इसे कंपनी ने 31,880 रुपये की कीमत के साथ सिंगल वेरिएंट के तौर पर मार्केट में उतारा है। बता दे कंपनी आपकों इसमें 48 V, 26Ah कैपेसिटी वाला बैटरी पैक ऑफर कर रही है। साथ ही इसमें 250 वाट क्षमता वाली इलेक्ट्रिक हब मोटर भी दी गई है, जो 6 से 7 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 60 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है।

Ujaas eGO LA इलेक्ट्रिक स्कूटर

कम कीमत में बेहतरीन रेज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की लिस्ट दूसरा स्कूटर उजास ईगो एलए है, जिसे कंपनी ने के दो वेरिएंट के साथ मार्केट में लॉन्च किया है। बता दे इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 34,880 रुपये से शुरू होती है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट 39,880 रुपये में उपलब्ध है। बता दे इसमें आपकों 60V, 26 Ah का बैटरी पैक दिया गया है, जिसके साथ 250 वाट पावर वाला मोटर अटैच है। इस स्कूटर की बैटरी 6 से 7 घंटे में फुल चार्ज हो ने के बाद 75 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है।

Ampere V48 इलेक्ट्रिक स्कूटर

वहीं इस लिस्ट का आखिरी सस्ता और बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर एम्पियर वी48 है, जिसे कंपनी ने सिंगल वेरिएंट के तौर पर लॉन्च किया है। बता दे इसकी कीमत 37,390 रुपये (एक्स शोरूम) है। इस एम्पियर वी48 में आपकों 48V, 20 Ah कैपेसिटी वाला बैटरी पैक ऑफर किया गया है, जिसके साथ 250 वाट की मोटर अटैच है। मालूम हो इसे बीएलडीसी तकनीक पर तैयार किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी पैक 4 से 5 घंटे की चार्जिंग से फुल चार्ज होने के बाद 50 किलोमीटर की रेंज देता है।

whatsapp channel

google news

 

ये भी पढ़ें- Best Mileage Bikes: ये हैं देश की सबसे धांसू माइलेज वाली बाइकें, चौथे नंबर वाली तो करती है हवा से बात; देखें लिस्ट

Share on