घर बैठे इन चीजों से साफ करें काली पड़ी चांदी की पायल; देख हर कोई पूछेगा- नया लिया क्या!

Chandi ke payal kaise saaf karen: महिलाओं की सोलह सिंगार में चांदी का पायल का एक अहम रोल है। भारतीय परंपराओं के अनुसार हर शादीशुदा महिलाएं अपने दोनों पैर में चांदी का पायल जरूर पहनती है। ऐसे में इसका  जल्दी-जल्दी गंदा होना बेहद आम बात है। ऐसा इसलिए क्योंकि चांदी हवा और पानी के साथ रिएक्शन करता है। वैसे तो कई लोग इसे साफ कराने के लिए ज्वेलरी के पास जाया करते हैं, लेकिन यदि आप बार-बार ज्वेलरी के पास जाने से बचना चाहते है तो हम आपके घर बैठे चांदी के पायल साफ करने का उपाय घरेलू उपाय बताते हैं।

चांदी का पायल घर पर साफ करने के तरीके (Chandi ke payal kaise saaf karen)

कॉर्न फ्लोर और पानी

गंदे चांदी के पायल को चमकाने के लिए घरेलू उपाय के तौर पर पानी के साथ तैयार कॉर्न फ्लोर का पेस्ट यूज कर सकते हैं। इसके लिए पायल पर इस पोस्ट को लगाकर पूरे तरह से सूखने के लिए छोड़ दे, फिर टावेल से इसे रगड़ते हुए साफ करें आपकी पायल चमक जाएगी।

अल्युमिनियम फाइल के साथ डिटर्जेंट

दूसरा उपाय अल्युमिनियम फाइल के साथ डिटर्जेंट का है। आपने अल्युमिनियम फाइल में पराठे तो काफी बार पैक किए होंगे लेकिन इससे चांदी के गहनों को साफ करने का उपाय आज हम आपको बताते हैं। ऐसे में आपको बता दें कि अल्युमिनियम फाइल के साथ डिटर्जेंट के पानी में पायल को उबालने से पायल का कालापन बिल्कुल ही गायब हो जाता है। एक दो बार पनि मे उबाल के बाद गैस जरूर बंद कर दें।

केचप

चांदी के पायल के कालापन को हटाने के लिए टोमेटो केचप भी एक बेहद ही सस्ता और अच्छा घरेलू उपाय है। इसके लिए पायल पर केचप को अच्छी तरह से लगाकर 10 से 15 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दे। फिर माइक्रोफाइबर क्लोथ से इसे रगड़ते  हुए पानी से साफ कर लें। आपकी पायल चमक जाएगी।

सेनीटाइजर

सैनिटाइजर सिर्फ आपके हाथ को ही साफ नहीं करता बल्कि आपके चांदी की पायल को भी चमका सकता है। इसके लिए सेनीटाइजर में चांदी के पायल को 2 से 3 मिनट तक भिगो के रख दे, फिर बरस से हल्का रगड़ कर साफ करें। आपकी पायल  चमकने लगेगी।

विनेगर और बेकिंग सोडा

चांदी के पायल को चमकाने के लिए विनेगर के साथ बेकिंग सोडा का पेस्ट भी एक अचूक उपाय है। इसके लिए आप बॉल में पायल को रखें और इसके ऊपर विनेगर चार चम्मच बेकिंग सोडा डाल दें। फिर इसे ऐसे ही इसे 1 घंटे तक रहने दे। इसे साफ पानी से धो लें। आपकी पायल नई जैसे चमकने लगेगी।

ये भी पढ़ें- बड़ा झटका: OnePlus और Realme भारत में अब नहीं बेचेगें Smart TV, जानिए क्या है वजह

Manish Kumar