Sunday, May 28, 2023

1 रुपये किलो भी गोभी नहीं बिक पाने पर चला दिया था ट्रेक्टर, अब मिला 10 गुना अधिक दाम

बिहार के समस्तीपुर जिले के मुक्तापुर गांव के किसान ओम प्रकाश यादव ने अपनी हरी-भरी गोभी की फसल में ट्रैक्टर चला दिया था. उन्होंने कहा था कि सही दाम ना मिलने के कारण ऐसा किया है. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की पहल के बाद फसल उजाड़ने वाले किसान को अब गोभी के 10 गुना दाम मिल गया है केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह नए कृष्ण कानून के चलते संभव हो पाया है.

क्या था मामला ?

एक और जहां पंजाब के किसान कई दिनों से 3 नए कृषि कानून को वापस लेने की मांग कर दिल्ली में डटे हैं. वहीं अब समस्तीपुर के मुक्तापुर गांव के किसान की कहानी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई थी. ओम प्रकाश यादव कहते हैं उनकी गोभी सिर्फ ₹1 प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है ऐसे में गोभी काटकर बेचने से ज्यादा बेहतर है उसे खेत में ही खत्म कर दिया जाए और उन्होंने उन्होंने हरी-भरी गोभी की फसल को ट्रैक्टर चलाकर उजाड़ दिया.

रविशंकर प्रसाद की पहल के बाद 10 गुना मिले गोभी के दाम

सोशल मीडिया पर खबर वायरल हुई तो मामला केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद के पास पहुंचा उन्होंने खबर पढ़ने के बाद अपने विभाग के कॉमन सर्विस सेंटर को निर्देश दिया कि वह जल्दी से किसान से संपर्क करें और उनकी फसल को देश के दूसरे राज्य में सही दाम पर बेचने का बंदोबस्त करें. सरकार ने कृषि उत्पादों की बिक्री के लिए डिजिटल प्लेटफार्म बना रखा है इसी प्लेटफार्म पर दिल्ली के एक खरीदार ने किसान की गोभी ₹10 प्रति किलो खरीदने का प्रस्थान दिया.

नए कानून से मिला किसान को फायदा

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया कि मोदी सरकार द्वारा लाए गए नए कृषि कानून का फायदा किसानों को मिला है उन्होंने कहा इस नए कृषि कानून के जरिए किसान को अपनी फसल कहीं भी बेचने की आजादी दे दी है उन्होंने कहा बिहार के किसान स्थानीय मंडी में मिल रहे दाम से निराश होकर अपनी फसल बर्बाद करने पर मजबूर हो गया था लेकिन नए कृषि कानून की मदद से किसान अपनी गोभी को 10 गुना दाम पर दिल्ली में बेच पाया है. एक तरफ जहां रविशंकर प्रसाद नए कृषि कानून का फायदा बता रहे हैं दूसरी तरफ पंजाब के किसान यही नए कृषि कानून का विरोध कर रहे हैं लेकिन हर बार बातचीत बेनतीजा ही रहता है.

whatsapp-group

केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद के पहल के बाद मुक्तापुर के गांव किसान ओमप्रकाश यादव ने अपनी गोभी की फसल ₹10 किलो के हिसाब से बेचने पर सहमति जताई. कानून मंत्री प्रसाद ने बताया कि किसान और खरीदार की आपसी सहमति के बाद कुछ ही घंटों में किसान के बैंक खाते में आधी राशि एडवांस के रूप में पहुंच गए. उन्हें पता चला है कि खरीदार ना सिर्फ ट्रांसपोर्ट उपलब्ध करवाया गया बल्कि बची हुई राशि भी किसान के बैंक खाते में जमा कर दी है मुक्तापुर गांव से गोभी दिल्ली के लिए रवाना हो गई है

google news

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,785FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles