जिस पानी की बोतल को 20 रुपये में खरीदते हैं, क्या मालूम हैं उसकी असल कीमत, जानें सबकुछ
आप जब भी घर से बाहर घूमने जाते हैं तो पानी पीने के लिए बोतल खरीदना पड़ता है। इसके लिए आपको जेब से 20 रुपए खर्च करने पड़ते हैं। कंपनी कहती है कि पानी को शुद्ध करके फिल्टर किया जाता है। लिहाजा पानी की कीमत अधिक होती है। मगर प्रश्न यह है कि क्या कंपनियों का कहना वाकई सही होता है या नहीं। जो बोतल हम 20 रुपए में खरीदते हैं, उसकी क्या लागत है। आज इसी के बारे में बताने जा रहे हैं।