कैमरे में कैद हुई चलते पेड़ पौधों की मूवमेंट, जानते हैं हर दिन कितनी दूरी चलते हैं पेड़ पौधे

Tree Moving Video Viral: भगवान की बनाई गई इस प्रकृति में सिर्फ इंसान ही नहीं चलता-फिरता, बल्कि ईश्वर ने हर चीज को अपने मूवमेंट के लिए कोई न कोई तरीका दिया है। ऐसे में जहां इंसान दो पैरों पर चलता है तो जानवर चार पैरों पर चलता है, लेकिन अगर आपको पता चले कि पेड़-पौधे भी हर दिन चलते हैं। तो यह बात आपके लिए बड़ी हैरानी भरी होगी, लेकिन बता दें कि यह गलत नहीं है। सोशल मीडिया पर इसकी सच्चाई बयां करता एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पेड़-पौधों के चलने का मूवमेंट कैप्चर हुआ है।

पेड़ पौधों के चलने का वीडियो वायरल (Tree Moving Video)

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे फॉसिल रिकॉर्ड में यह नजारा कैद हुआ है। इसे देखने के बाद जहां हर कोई हैरान हो रहा है, तो वही विशेषज्ञ भी इस पर अलग-अलग मत रखते नजर आ रहे हैं, बता दे यह वीडियो जंगल में रिकॉर्ड किया गया है। इसमें दिखाया गया है कि जंगल में लगे पेड़ मूवमेंट कर रहे हैं, यह पेड़ छांव से धूप की तरफ चलते नजर आ रहे हैं। इस दौरान यह अपनी जड़ों को हवा में छोड़ देते हैं।

हर दिन कितना चलते हैं पेड़-पौधे?

पेड़ों के चलने की बात की जाए तो पोलियोबायोलॉजिक्स भी इस बात से सहमत है। हालांकि इस दौरान कुछ का कहना है कि पेड़ों के चलने की प्रक्रिया कई दिन या महीनों की नहीं, बल्कि कई सालों की होती है। वहीं इस दौरान कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि पेड़ हर दिन 2 से 3 सेंटीमीटर तक चलते हैं। पेड़ अपने चलने की वजह से ही एक से दूसरी जगह पहुंच जाते हैं और अपने आपको फैलाते भी हैं। जहां कुछ पेड़-पौधे चिड़ियों की मदद से फैलते हैं, तो वहीं इस सबूत के बाद यह भी कहा जा रहा है कि कुछ पेड़ों ने तो एक देश से चलकर दूसरे देश तक का सफर भी किया है।

देखें विडियो (Tree Moving Video)-

whatsapp channel

google news

 

सोशल मीडिया पर पेड़ के चलने का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को हैरानी में डाल दिया है। कई लोगों ने लिखा है कि- यह तो चमत्कार की तरह है। तो वहीं एक यूजर ने लिखा- चलने वाले पेड़ को देखकर अब वीगन कंफ्यूज हो गए होंगे, वही एक ने इस दौरान अपना पर्सनल एक्सपीरियंस भी शेयर किया और लिखा कि- उसने तो पेड़ को चलते हुए देखा भी है। यह पेड़ इंसान की तरह चल सकते हैं और कम्युनिकेट भी कर सकते हैं।

(नोट- यह लेख वायरल वीडियो और उस पर आए कमेंट के आधार पर लिखा गया है हम इसकी वास्तविकता की कोई प्रमाणिकता नहीं करते)

ये भी पढ़ें- ये है असली सिंघम! सांड की करता है सवारी; Video देख चकरा जायेगा सर

Share on