bullet train में बैठने का सपना जल्द होगा पूरा, रेलमंत्री ने वीडियो शेयर कर दिखाया कहाँ तक पहुंचा काम

मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन (Mumbai to Ahmedabad bullet train) प्रोजेक्ट का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। इससे जुड़ी ताजा जानकारी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw on Bullet Train) ने साझा की है। उन्होंने बताया कि 1 किलोमीटर का Continuous Viaduct बनकर तैयार हो गया है। जल्द ही मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन पटरी पर दौड़ती नजर आएगी। मालूम हो कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह जानकारी ट्विटर के जरिए साझा की है। इस दौरान उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने साझी की बुलेट ट्रेन से जुड़ी जानकारी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई अहमदाबाद बुलेट ट्रेन अगले साल 2023 से पटरी पर दौड़ने का समय निर्धारित किया गया था, लेकिन महाराष्ट्र सरकार के जमीन अधिग्रहण की धीमी रफ्तार के चलते इसके काम में देरी हो रही है। वहीं अब बुलेट ट्रेन का काम युद्ध स्तर पर शुरू हो गया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वीडियो ट्वीट के जरिए जानकारी साझा करते हुए बताया कि- ‘MAHSR (Mumbai–Ahmedabad high-speed rail corridor) ने एक और उपलब्धि हासिल की. मेड इन इंडिया के तहत फुल स्पैन गर्डर लॉन्चर के माध्यम से पहला 1 किमी का कंटिन्यू वायडक्ट का काम पूरा किया गया है.’

रेलवे ने बुलेट ट्रेन को लेकर किया ट्वीट

गौरतलब है कि मुंबई अहमदाबाद बुलेट ट्रेन से जुड़ी जानकारी साझा करते हुए हाल ही में भारतीय रेलवे ने भी एक ट्वीट किया था। इस दौरान रेलवे ने अपने ट्वीट में बताया था कि मुंबई अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का कितना काम पूरा हो चुका है। रेलवे द्वारा साझा जानकारी में यह भी बताया गया था कि इस प्रोजेक्ट के लिए जमीन अधिग्रहण का काम लगभग 98.8% तक पूरा हो चुका है। 162 किलोमीटर लंबे पाईलिंग का काम शुरू हो चुका है। प्रोजेक्ट का 79.2 किमी पक्का घाट का काम पूरा हो चुका है।

whatsapp channel

google news

 

साल 2017 में हुआ था शिलान्यास

बता दें कि मुंबई अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की कुल लंबाई 508.17 किलोमीटर की है। इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास 14 सितंबर 2017 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र सिंह मोदी ने किया था। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ तत्कालीन जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे भी मौजूद थे। यह प्रोजेक्ट 1.10 लाख करोड़ रुपए की लागत से शुरू हुआ है। इस रेल रूट में गुजरात का वलसाड, नवसारी, सूरत, भरूच, वडोदरा, आनंद खेड़ा और अहमदाबाद शामिल है। इस प्रोजेक्ट में कुल 12 रेलवे स्टेशन बनाए जाएंगे, जिसमें 8 गुजरात के और 4 महाराष्ट्र के स्टेशन होंगे।

Share on