BPSC PT Exam की फिर बदली तारीख, यहां देखें तारीख से लेकर शेड्यूल तक सब कुछ

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली 67वीं प्रारंभिक परीक्षा (BPSC 67th PT Exam) की तारीख में एक बार फिर से बदलाव कर दिया गया है, जिसके मद्देनजर अब यह परीक्षा शुक्रवार 30 सितंबर को आयोजित (BPSC 67th PT Exam Date) की जाएगी। हालांकि यह तय है कि परीक्षा एक ही पाली में ली जाएगी। बता दे इससे पहले इस परीक्षा का आयोजन 21 सितंबर बुधवार को किया गया था।

यूपीएससी छात्रों ने सीएम नीतीश को सौंपा ज्ञापन

गौरतलब है कि यूपीएससी मेंस (UPSC Mains Exam Date) की परीक्षा 16, 17,18. 24 और 25 सितंबर को होनी तय की गई है। ऐसे में 18 से 24 सितंबर तक होने वाली यूपीएससी मेंस की परीक्षा के बीच 21 सितंबर को बीपीएससी 67वीं पीटी की परीक्षा देना छात्रों के लिए कठिन था, जिसके चलते बड़ी संख्या में वह छात्र परेशान हो रहे थे जो दोनों ही परीक्षा में बैठने की तैयारी कर रहे हैं। इसके बाद इस मामले में बीते दिनों छात्रों ने दिल्ली में बिहार भवन के पास परीक्षा की तिथि के बदलाव को लेकर सीएम नीतीश कुमार को ज्ञापन सौंपा था।

यूपीएससी और बीपीएससी की दोनों परीक्षाओं में बैठने वाले अभ्यर्थियों से मिले ज्ञापन के बाद खुद सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने इस मामले में हस्तक्षेप किया, जिसके बाद एक बार फिर से बीपीएससी 67वीं पीटी की परीक्षा की तिथि में बदलाव कर दिया गया है।

6 लाख अभ्यार्थी एक पाली में देंगे परीक्षा

बिहार आयोग द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक परीक्षा की तिथि में बदलाव का नोटिस जारी कर दिया गया है। इस नोटिस में बताया गया है कि 67वी पीटी की परीक्षा के एडमिट कार्ड अभ्यर्थियों को अब 20 सितंबर को मिलेंगे। परीक्षा ऑब्जेक्टिव मोड में 30 सितंबर को दोपहर 12:00 से 2:00 के बीच एक पाली में आयोजित की जाएगी। साथ ही बता दें कि परीक्षार्थियों को परीक्षा हॉल में 11:00 बजे के पहले ही एंट्री दी जाएगी। मालूम हो कि बीपीएससी 67वीं पीटी परीक्षा का आयोजन 802 पदों के लिए किया गया है, जिसमें 6 लाख अभ्यार्थी हिस्सा ले रहे हैं।

whatsapp channel

google news

 
Share on