नहीं होगी बिहार के इन चार जिलों में BPSC 67वीं परीक्षा, 2 दिन 1 पाली मे परीक्षा, परसेंटाइल तरीके से रिज़ल्ट

बिहार लोक सेवा आयोग की 67 वी संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा (BPSC 67th PT Exam) की तारीख तय कर दी गई है। इस कड़ी में बीपीएससी की 67वीं परीक्षा 20 से 22 सितंबर को पहली पाली में आयोजित की गई है। बता दें कि परीक्षा के परिणाम परसेंटाइल तकनीक के माध्यम से घोषित किए जाएंगे। इस बात की जानकारी साझा करते हुए आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने अधिसूचना जारी की है।

कब होगी BPSC की 67वीं परीक्षा

आयोग के संयुक्त सचिव की ओर से जारी इस अधिसूचना में यह स्पष्ट कर दिया गया है कि अत्यधिक परीक्षार्थी होने के कारण 67 वी परीक्षा के लिए जिले में अभ्यार्थियों के लिए व्यवस्था नहीं हो पा रही है। इस कारण परीक्षा 2 दिन एक पाली में आयोजित की जाएगी परसेंटाइल पद्धति से परीक्षा लेने लेने के फैसले को लेकर बीते दिनों छात्रों ने विरोध भी किया था। लगातार सभी आयोग, मुख्यमंत्रियों को आवेदन देकर परीक्षा को एक दिन-एक पाली में लेने के छात्र लगातार मांग कर रहे हैं। बता दे पहले आयोग की ओर से यह परीक्षा 20 और 22 सितंबर को दो पाली में लेने की तैयारी चल रही है। वहीं छात्रों के लगातार हो रहे विरोध प्रदर्शन को देखते हुए अब दोनों दिन एक-एक पाली में परीक्षा संचालित करने का फैसला किया गया है।

इन चार जिलों में नहीं होगी BPSC की 67वीं परीक्षा

आयोग की ओर से BPSC की 67वीं परीक्षा के लिए तैयारी चल रही है। परीक्षा 20 एवं 22 सितंबर को एक पाली में 34 जिलों में आयोजित की जाएगी। आयोग के संयुक्त सचिव शहर परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार द्वारा साझा जानकारी के मुताबिक परीक्षा गया, अरवल, शेखपुर और शिवहर में आयोजित नहीं की जाएगी। बाकी राज्य के सभी जिलों में परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।

गया में क्यो नहीं होगी BPSC की 67वीं परीक्षा

गया में परीक्षा नहीं लिये जाने के सवाल पर अमरेंद्र कुमार ने बताया कि- गया जिले में पितृपक्ष मेले के कारण वहां परीक्षा का आयोजन नहीं किया गया है। उनका कहना है कि प्रारंभिक परीक्षा में 6,02,000 अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन किया गया है। ऐसे में अनुमान जताया जा रहा है कि दोनों दिन परीक्षा 3-3 लाख परीक्षार्थियों के शामिल होने की संभावन है। बता दे इन परीक्षार्थियों का मूल्यांकन परसेंटाइल तकनीक से ही किया जाएगा।

whatsapp channel

google news

 
Share on