Thursday, December 7, 2023

1300 रुपए में खरीदा था पुराना सोफा, बैठने पर कुछ चीज चुभती हुई महसूस हुई, निकाला तो हो गए मालामाल

मामला अमेरिका के हैं जहां पर रहने वाले 3 छात्र ने मिलकर एक घर किराए पर लिया उसके बाद घर को सजाने के लिए पुराने सामान लोगों से खरीदना शुरू किया। उनको घर में एक सोफ़े की जरूरत थी तो उन्होंने एक जगह से 1300 रुपये में पुराना सोफा खरीद लिया लेकिन इन छात्रों को पता नहीं था कि 1300 में खरीदे हुए सोफे इन्हें लखपति बना सकता है।

सोफा लाने के बाद तीनों दोस्त जब भी उस पर बैठते तो उसमें कुछ ना कुछ चुभने लगा था पहले तो इन तीनों ने थोड़ा नजर नजर अंदाज किया लेकिन जब ज्यादा ही चुभने लगा तो उन्होंने अंदर से खोल करके देखा फिर अंदर जो मिला उसने तो इन सबके होश ही उड़ा दिए।

पहले तो इन्होंने गद्दा हटाया गद्दा जैसे ही हटा तो उसमें इन्हें एक लिफाफा मिला लिफाफा खोला तो इसके अंदर ₹70,000 मिले पैसे मिलने के बाद इन तीनों ने सोफे को हटाना शुरू कर दिया। उनको हर गद्दे के नीचे ऐसे ही लिफाफा मिलना शुरू हो गया जो कि पैसों से भरा हुआ था। इन तीनों ने सारे सोफ़े से पैसे निकाले जब सारे पैसों की गिनती की तो यह हैरान हो गए तीनों दोस्तों को सोफ़े के अंदर से करीब 40 लाख रुपए मिले।

 
whatsapp channel

पैसे मिलने के बाद तीनों दोस्तों ने खूब सेल्फी ली हालांकि इसी दौरान उन्हें एक बैंक की डिपॉजिट स्लिप भी लगी जिसमें इन पैसों के मालिक के बारे में जानकारी लिखी हुई थी। इस पर इन लोगो ने पहले तो सोचा कि खूब पैसा मिल गया है तो इससे मजे करेंगे लेकिन फिर लगा कि जो इसका असली मालिक है उसे लौटा देना ही अच्छा है।

पैसों के मालिक को ढूंढने की शुरुआत

ये सोचकर के इन लोगो ने इस पैसे वाले को ढूंढना शुरू किया तो वो एक बूढी महिला तक पहुंचे तब पता लगा कि ये पैसा उसके पति के रिटायरमेंट का है। उन्होंने इसे सोफे में छुपाया था और उनकी जान चली गयी तो वो अपनी पत्नी को इस बारे में बता नही पाए। फिर पैसो की जरूरत के चलते उसने ये सोफा बेच दिया।

google news

बुढ़ी महिला ने उन तीनों छात्रों को बताया कि मेरे बच्चों ने बिना बताए ही यह सोफा बेच दिया था। जिस वक्त यह सोफा बेचा गया था उस वक्त तोहफे में पैसे रखे हुए थे लेकिन बच्चों को इस पैसे के बारे में जानकारी नहीं थी। महिला की बात सुनने के बाद तीनों छात्रों ने उनके सारे पैसे वापस कर दिए। अपने पैसा वापिस पाकर के महिला बड़ी खुश हुई और उसने इनाम के तौर पर उन लोगो को एक हजार डॉलर भी दिए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles