बिहार के इन जिलों में लू का अलर्ट जारी, पटना में चलेगा हीट वेव, 43 डिग्री के पार जाएगा तापमान

Bihar Weather Update: गर्मी के वजह से एक बार फिर से बिहार के लोगों की परेशानियां काफी ज्यादा बढ़ने लगी है. बिहार के कई जिलों में लू चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. सोमवार के दिन बांका, शेखपुरा और भागलपुर जिलों के दो स्थानों पर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है . मधुबनी, जमुई, सुपौल, दरभंगा और पूर्वी चंपारण के जिलों में लू चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है, वहीं पटना में सोमवार को हीट वेव चल सकता है.

बिहार के कई जिलों में चलेगा हीटवेव (Bihar Weather Update)

प्रदेश में 26 अप्रैल को लू चलना शुरू हो जाएगा और पिछले 5 दिनों से पटना सहित प्रदेश के अधिकतर जिलों में हीट वेव जैसे हालात बन रहे हैं. बिहार में तेज गति से उत्तर पछुआ हवा का प्रवाह जारी है और रविवार को प्रदेश के दक्षिण पश्चिम भाग में तेज गति से उत्तर पछुआ हवा का प्रवाह जारी था.

तेज हवा चलने का अलर्ट जारी

बिहार में 20 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही थी जबकि बिहार की आद्रता 7 से 10 परसेंट के बीच पहुंच गई थी. रविवार को मोतिहारी और शेखपुरा में हीट वेव चल रहा था. बिहार का सबसे गर्म शहर बेगूसराय रहा, जहां का तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस था.

Also Read: Health News: पीरियड के दौरान भूलकर भी नहीं करें ये गलतियां, वरना शरीर को हो सकता है गंभीर नुकसान

whatsapp channel

google news

 

मौसम विभाग के अनुसार रविवार के दिन पटना सहित 20 शहरों की अधिकतम तापमान में गिरावट और 11 शहरों के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई. पटना सहित 13 शहरों का तापमान न्यूनतम बढ़ गया है और 18 शहरों में तापमान गिरा है. राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 27.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Also Read: Railway News:जनरल टिकट लेने के लिए छुट्टे पैसे देने की झंझट खत्म, QR कोड से होगा पेमेंट

Share on