पुलिस वाले की बहन की शादी की कार्ड हुई वायरल, “शादी में जरूर आना” की जगह लिखा गया है अनोखा स्लोगन

Viral News: देश में लोकसभा चुनाव हो रहा है और चुनाव को लेकर जनता भी काफी जागरुक है.पहाड़ी क्षेत्र हो या दूर दराज का इलाका चुनाव आयोग के द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है.एडवर्टाइजमेंट पर्ची आदि के माध्यम से चुनाव आयोग लोगों को चुनाव देने के लिए जागरुक कर रहा है.

इसी बीच एक शादी का कार्ड जमकर वायरल हो रहा है जिसमें लोगों को चुनाव के लिए जागरूक किया जा रहा है.इस शादी के कार्ड में एक ऐसा स्लोगन लिखा है जिसे पढ़ कर लोग वोट देने के लिए अपने अधिकारों का पालन करेंगे.

शादी के कार्ड में लिखा गया अनोखा स्लोगन(Viral News)

हटा थाने के आरक्षक मनीष सेन ने अपनी बहन की शादी के कार्ड में सभी से आग्रह किया है कि सभी लोग अपने मतदान का उपयोग अवश्य करें. मनीष की बहन आरती की शादी 23 अप्रैल को है और यहां मतदान 26 अप्रैल को है. आरक्षक मनीष की मानें तो यह उनकी बहन की सोच है, जो आज लोगों के लिए जागरूकता का सबब बनी हुई है. जहां-जहां कार्ड जा रहा है, संदेश पढ़ने के बाद लोग तारीफ कर रहे हैं.

लोग कर रहे सराहना

वोट डालने का मतलब सिर्फ एक बटन दबाना नहीं होता है बल्कि एक वोट से आप अपनी सरकार को चुनते हैं.पुलिस वाले की बहन आरती के शादी का कार्ड जिस जिसके घर पहुंच रहा है लोग इसे पढ़ कर इसकी सराहना कर रहे हैं.

whatsapp channel

google news

 

Also Read:Health News: पीरियड के दौरान भूलकर भी नहीं करें ये गलतियां, वरना शरीर को हो सकता है गंभीर नुकसान

आरक्षक मनीष सेन से जब फोन और बात की तो उन्होंने बताया कि 23 अप्रैल को बहन आरती की शादी है. इस वजह से वो अभी सागर में हैं और उनकी बहन की शादी भी सागर से ही होगी. लेकिन, जो अपील मेरे परिवार ने मतदान के प्रति मतदाताओं से की है. उसे जरूर कारगर बनाएं. वहीं हटा थाने के उपनिरीक्षक शत्रुघ्न दुबे ने भी इस प्रयास की सराहना की है.

Share on