महाकाल की भस्म आरती में होना चाहते हैं शामिल तो इन बातों का रखें ध्यान, जानिए कैसे होगा रजिस्ट्रेशन

Mahakal Bhasm Aarti: उज्जैन में बाबा महाकाल है और बाबा महाकाल को देखने देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। बाबा महाकाल की पूजा अर्चना करने के लिए रोजाना श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिलती है। बाबा महाकाल की पहली आरती सुबह 4:00 बजे होती है जिसे भस्म आरती कहते हैं।

भगवान महाकाल से लोग अपनी मन्नत मांगने के लिए देश-विदेश से आते हैं और हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु अपनी झोली भरकर अपने घर जाते हैं। मान्यताओं के अनुसार जो भगवान महाकाल का नियमों धर्म से पूजा करता है उसका हर सपना पूरा होता है।

इसके पीछे खास मान्यता यह है कि भगवान शंकर शमशान के साधक हैं और भस्म उनका शृंगार है। इसलिए भस्म से उनकी खास आरती की जाती है, जिसमें शामिल होने के लिए भक्तों को पहले रेजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता है।

आप बिना रजिस्ट्रेशन करवा भस्म आरती में शामिल नहीं हो सकते हैं एक ही साथ काफी लोगों का भस्म आरती में शामिल होने पर उसके लिए खड़ी हो जाती है इसलिए रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य बना दिया गया है। रजिस्ट्रेशन इसलिए करवाया जाता है ताकि लोगों की भीड़ को नियंत्रित किया जा सके।

whatsapp channel

google news

 

Mahakal Bhasm Aarti

लेकिन महाकालेश्वर प्रबंध समिति ने हाल ही में एक ऐसा ऐलान किया है, जिससे बाबा महाकाल के भक्तों में खुशी की लहर दौड़ गई है। भस्म आरती में शामिल होने के लिए भक्तों को किसी समस्या का सामना न करना पड़े और वे किसी धोखाधड़ी का शिकार न बन जाएं, इसलिए मई के महीने से भस्म आरती के लिए रेजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में कुछ बदलाव किए जाएंगे। आइए जानते हैं क्या हैं ये बदलाव।

Also Read:Railway News:जनरल टिकट लेने के लिए छुट्टे पैसे देने की झंझट खत्म, QR कोड से होगा पेमेंट

तीन महीने पहले कर पाएंगे बुकिंग


महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति ने भस्म आरती की रेजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में बदलाव करने का फैसला लिया है, जिसके कारण अब लोग तीन महीने पहले ही महाकाल की भस्म आरती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन बुकिंग करवा पाएंगे। इस सुविधा के कारण अब श्रद्धालु अपनी सुविधा के अनुसार आरती में शामिल होने के लिए रेजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा मई के महीने से शुरू होगी।

Share on