फिर बढ़ रहा है बर्ड फ्लू का प्रकोप, जानिए क्या हैं Bird Flu के लक्षण और इससे बचने के उपाय

केरल में एक बार फिर से बर्ड फ्लू (Bird Flu) के मामले बढ़ने लगे हैं और इसके वजह से कई लोगों की मौत हो गई है. केरल के कई जिलों में बत्तख और मुर्गियों में बर्ड फ्लू के बढ़ते हुए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद से हंगामा मच गया है. यहां पर पशु चिकित्सा और अन्य कर्मचारियों को तैनात किया गया है, इसके साथ ही पोल्ट्री मिट, मुर्गी और बतक के अंडे ले जाने पर रोक लगा दिया गया है.

यहां पर अभी तक 3250 पक्षियों को मारा जा चुका है जबकि बहुत सारे पक्षियों को भोपाल में भेजा गया है ताकि उनका लैब टेस्ट हो सके. अधिकारियों ने बर्ड फ्लू प्रभावित क्षेत्र के सभी पक्षियों का टेस्ट करने का आदेश दिया है ताकि लोगों को किसी भी तरह का खतरा न हो.

जानिए क्या है बर्ड फ्लू

एवियन इन्फ्लूएंजा को बर्ड फ्लू कहा जाता है. सबसे पहले 2003 में यह बीमारी वियतनाम में मिली थी और यह पक्षियों की एक बीमारी है जो बहुत घातक होती है. यह तेजी से जंगली पक्षियों में फैला है और आजकल यह बर्ड फ्लू इंसानों को भी संक्रमित कर रहा है लेकिन इसकी संभावना कम होती है. अभी कुछ समय पहले एक बर्ड फ्लू का इंसान में मामला मिला था.

जानिए बर्ड फ्लू का लक्षण (Bird Flu Symptoms)

  • शरीर में भयंकर दर्द
  • तेज बुखार
  • लगातार खांसी
  • सांस लेने में तकलीफ होना
  • सर्दी लगना और बलगम में खून आना

बर्ड फ्लू से बचने के लिए बरतें यह सावधानियां

  • बर्ड फ्लू से बचने के लिए संक्रमित पक्षियों को संभालने वाले दस्ताने पहनना चाहिए और चेहरे को ढक कर रखना चाहिए.
  • हाथों को बार-बार साबुन और पानी से धोना चाहिए.
  • अगर जानवरों का मांस खा रहे हैं या अंडा खा रहे हैं तो अच्छी तरह से पका कर खाएं.
  • किसी मरे हुए जानवरों को छूने से पहले पशु विभाग को संपर्क करें.

whatsapp channel

google news

 
Share on