चीन के इस मंदिर में जाकर पछताते हैं लोग, मंदिर से लौटने के बाद हाथ पैर नहीं करता है काम

Trending News: आज का समय सोशल मीडिया का टाइम कहा जाता है और सोशल मीडिया पर कई वीडियो और फोटो वायरल होता रहता है.आजकल लोग घर बैठे ही देश दुनिया के तमाम चीजों के बारे में इंटरनेट से पता कर लेते हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक ऐसा मंदिर दिखाया गया है जहां जाने पर लोगों को काफी परेशानी होती है और लौटते समय लोग रोते हैं.

चीन का है यह वीडियो(Trending News)

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है यह वीडियो चीन का है जहां एक ऐसा मंदिर है जहां जाने के बाद लोग पछताते हैं. यहां का एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां एक पहाड़ों पर मंदिर है और यहां जाने के बाद जब लोग लौटते हैं तो सीधे खड़े होने की स्थिति में नहीं रहते हैं. तो आईए जानते हैं इसके पीछे क्या है वजह

चीन के इस मंदिर में जाकर पछताते हैं लोग

चीन में मौजूद ‘माउंट ताईशान’नाम की जगह पर एक मंदिर है. यहां पहुंचने के लिए लोगों को 6600 से अधिक सीढ़ियां चढ़नी पड़ती है. यहां चढ़ने-उतरने के बाद इंसान की हालत ऐसी हो जाती है कि उन्हें लगता है कि शरीर से उनका पैर ही गायब हो चुका है. उनके घुटने बुरी तरह कांप रहे होते हैं और उनकी हालत रोने जैसी हो जाती है.

whatsapp channel

google news

 

Also Read:Bihar News: बिहार के इन जिलों में बनेगी 2700km सड़क, 500 पुल को भी मिली मंजूरी, इसी साल पूरा होगा काम

फिलहाल इस मंदिर से जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें खुद लोगों को जूझते हुए देख सकते हैं. कोई सीढ़ियों की रेलिंग पकड़कर उतर रहा है तो कोई डंडा पकड़कर चल रहा है. कुछ लोग तो गए अपने पैरों पर थे, लेकिन उतर स्ट्रेचर से रहे हैं.

Share on