एरोप्लेन में नहीं लेकर जाना चाहिए यह चीज, वरना फंस जाएंगे मुश्किलों में

Airplane: प्लेन में सफर करते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है वरना आपकी छोटी-छोटी गलती की वजह से आपको जेल हो सकती है। हमारे देश में कई ऐसे लोग हैं जो पहली बार प्लेन में सफर करते हैं।

आप अगर हवाई जहाज में सफर करते हैं तो आपको कुछ बातों के बारे में पता होगा। प्लेन में कोई ऐसी गैजेट है जिनको ले जाना माना होता है और अगर आप इन गैजेट को लेकर जाएंगे तो आप मुश्किलों में फंस सकते हैं।

तो आईए जानते हैं कौन से ऐसे गैजेट है जिन्हें प्लेन में ले जाना माना होता है-(Airplane)

ई-सिगरेट

whatsapp channel

google news

 

आज के समय में लोग स्मोकिंग करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं, इस इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से लोग स्मोकिंग करते हैं। आप इस डिवाइस को ऐसे तो लेकर जा सकते हैं लेकिन इसे आप एरोप्लेन में चार्ज नहीं कर सकते हैं।

डिवाइस को इस्तेमाल और चार्ज करने को लेकर सख्ख मनाही होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि, इन डिवाइस में लिथियम-आईओएन बैटरी होती है, जिसकी वजह से आग लगने का खतरा हो सकता है।

लेजर पॉइन्टर्स


हवाई जहाज में लेजर पॉइंट्स और पेन ले जाना मुश्किल है क्योंकि अगर आप वहां लेकर जाएंगे तो आपकी परेशानियां बढ़ सकती है।

पावर बैंक

एरोप्लेन में पावर बैंक को लेकर भी सख्त गाइडलाइंस जारी की जाती है। लिथियम-आईओएन बैटरी से लैस पावर बैंक की कैपेसिटी को लेकर ध्यान रखा जाना जरूरी है।

20,00mAh से ज्यादा कैपेसिटी वाले पावर बैंक हवाई यात्रा के दौरान साथ ले जाना मना है। इस गैजेट को कैरी-ऑन और चेक लगेज के साथ ले जाना भी मना है।

Also Read:Trending News: विदेश में भी है एक पटना, क्या बिहार के पटना से है इसका नाता? जानिए यहां

पोर्टेबल-वाई-फाई होट्सपॉट


पोर्टेबल-वाई-फाई होट्सपॉट के साथ यात्रा के दौरान इंटरनेट का इस्तेमाल आसान बनाया जा सकता है। हालांकि, इस डिवाइस की वजह से एयरपोर्ट के वायरलैस नेटवर्क और नेविगेशन सिस्टम पर असर पड़ सकता है।

Share on