अपनी बेटियों को स्कूल नहीं भेजती है ब्रिटेन की यह महिला, घर रखकर सिखाती है करोड़पति बनने का हुनर

Trending News: हर माता-पिता का सपना होता है कि जब उनके बच्चे चार से पांच साल के हो जाए तो वह उन्हें स्कूल भेजें. लेकिन ब्रिटेन की एक ऐसी महिला है जो अपनी बेटियों को स्कूल नहीं भेजती है लेकिन वह अपनी बेटियों को करोड़पति बनाना चाहती है. वह अपनी बेटियों को अनोखे तरीके से घर में रखकर शिक्षित करती है और करोड़पति बनने का हुनर भी सिखाती है.

द सन वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार अमांडा कस्टर नाम की एक महिला ने हाल ही में अपने टिकटॉक अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट कर लोगों को बताया कि वो बच्चों को स्कूल क्यों नहीं भेजती. अमांडा नाम की महिला ने कहा कि वह अपनी बच्चियों को पहले आजादी में रहना सीखना चाहती है और करोड़पति बनने का बचपन से ही हुनर सीखाना चाहती है.

ब्रिटेन के नियम के अनुसार बच्चों को स्कूल भेजना जरूरी नहीं है बल्कि माता-पिता चाहे तो घर में रखकर भी अपने बच्चों को शिक्षित कर सकते हैं. ब्रिटेन के करिकुलम के अनुसार किसी को भी टाइम टेबल स्कूल के अनुसार फॉलो करने की जरूरत नहीं है बल्कि लोग चाहे तो अपने घर में अपने बच्चों को रखकर शिक्षित कर सकते हैं.

बच्चों को स्कूल नहीं भेजती ये मां(Trending News)

घर पर बच्चों को पढ़ने के लिए किसी प्रसिद्ध टीचर की आवश्यकता नहीं है बल्कि यह महिला अपने बच्चों को दे ट्रेनिंग दे रही है और स्टॉक मार्केट में डे ट्रेडिंग ट्रेडिंग आदि का तरीका बता रही है. इससे उन्हें सिक्योरिटी और शेयर मार्केट के बारे में सभी बातें पता लगा पाएंगे और साथ ही, उनकी बेटियां आगे आने वाली मुश्किलों से लड़ने के बारे में भी सीख रही है.

whatsapp channel

google news

 

Also Read:Trending News: इस भैंस की कीमत है 10 करोड रुपए से अधिक, हर महीने 70000 से अधिक की करता है कमाई

डे ट्रेडिंग का हुनर बच्चियों को सीखा रही है यह महिला


अमांडा ने कहा कि वो बच्चों को डे ट्रेडिंग की स्किल सिखा रही हैं, जिससे वो दुनिया में कहीं भी रहकर लाखों-करोड़ों रुपये सिर्फ अपने फोन से कमा सकें. द सन की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने जो क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर की, उसमें बच्चियां आइसक्रीम खा रही हैं और फोन चला रही हैं. तभी उनकी बड़ी बेटी अपना फोन कैमरे पर दिखाकर बताती है कि उसने कितना प्रॉफिट कमा लिया है. अमांडा ने कहा कि वो 4 सालों से डे ट्रेडिंग कर रही हैं, और इसी के जरिए अपनी फैमिली चला रही हैं.

Share on