सस्ते के चक्कर में आप खरीद रहे हैं सेकंड हैंड Iphone, तो जान ले यह बात,वरना लग जाएगा चुना

Second Hand iPhone: एप्पल आईफोन सभी लोग पसंद करते हैं लेकिन इसकी कीमत ज्यादा होती है जिसकी वजह से लोग इसे खरीद नहीं पाते. वहीं कुछ लोग सेकंड हैंड आईफोन खरीद कर पैसे बचाना चाहते हैं लेकिन सेकंड हैंड आईफोन खरीदते समय आपको कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए.

पुराना आईफोन खरीदने से पहले इन बातों की कर जांच (Second Hand iPhone)

आप जिस आईफोन को खरीदने जा रहे हैं वह अगर कुछ साल पुराना है तो उसमें टूट फूट हो सकती है. अगर ओनर ने अच्छे से रख रखाव नहीं किया है तो सेलर से अनुरोध करें कि अगर संभव हो तो क्लोजअप शॉट सहित सभी एंगल से डिवाइस की फोटो शेयर कर दें. फोटो देखने के बाद आप तय करें कि इसे खरीदना है कि नहीं.

प्रूफ का परचेज

आप अगर पुराना आईफोन खरीद रहे हैं तो सेलर से ओरिजिनल रसिया डिजिटल कॉपी भेजने के लिए कहे. राशिद जरूरी होता है क्योंकि इससे सेलर का नाम वेरीफाई होता है और यह स्टेप आपको मदद करता है कि क्या सेलर मूल मलिक था या आईफोन किसी और का है.

whatsapp channel

google news

 

Also Read : Bihar News: बिहार के इन जिलों में बनेगी 2700km सड़क, 500 पुल को भी मिली मंजूरी, इसी साल पूरा होगा काम

IMEI NUMBER

IMEI नंबर लेकर उसे जरूर वेरीफाई करें कि डिवाइस ऑफिशियल रसीद से मेल खा रहा है कि नहीं. इसके साथ ही आईफोन के सभी जरूरी पार्ट्स के बारे में जानकारी प्राप्त करें. आप पता करें कि इसे किसी ऑथराइज्ड सेंटर में रिपेयरिंग कराया गया है या फिर किसी लोकल जगह पर. इन सब के बारे में जानना जरूरी है वरना आपके साथ धोखा हो सकता है. आईफोन की खरीदारी करते समय इन सब चीजों की जांच जरुर कर ले वरना आपको घाटा लग सकता है और आपके पैसे डूब सकते हैं.

Also Read:Bihar News: बिहार के मिनी शिमला के नाम से मशहूर इस पर्यटन स्थल के लिए मिलेगी डायरेक्ट ट्रेन, यात्रा होगी सहूलियत

Share on