Bihar Sakshamta Pariksha: नियोजित शिक्षकों को नीतीश सरकार ने दी बड़ी राहत, अब 3 बार के बजाय इतनी बार होगी सक्षमता परीक्षा

Bihar Sakshamta Pariksha : बिहार के नियोजित शिक्षक अब 5 बार सक्षमता परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. तीन बार ऑनलाइन और दो बार ऑफलाइन परीक्षाएं होगी. इनमें से किसी एक में पास होने पर नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा दिया जाएगा. शिक्षकों की मांग और उनकी परेशानी को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को यह बड़ी घोषणा की है.

शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी बनने के लिए सक्षमता परीक्षा पास करना होगा. अभी तक तीन ऑनलाइन परीक्षा का प्रावधान है और शिक्षकों के द्वारा लगातार मांग की जा रही थी कि ऑफलाइन परीक्षा हो अन्यथा पुराने शिक्षकों कठिनाई होगी. शिक्षकों की कठिनाई को देखते हुए नीतीश सरकार ने दो बार साक्षमता परीक्षा ऑफलाइन लेने का निर्णय किया है.

शिक्षा मंत्री ने की पुराने शिक्षकों से अपील: Bihar Sakshamta Pariksha

विजय कुमार चौधरी ने शिक्षकों से अपील किया है कि वह धैर्य रखें और किसी के बहकावे में नहीं आए. लोगों ने अपना हित साधने के लिए उकसा सकते हैं. सरकार उनके हितों का ख्याल रखेगी. विजय कुमार चौधरी ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था में गुणात्मक सुधार हुआ है जिससे सरकारी शिक्षा व्यवस्था में बिहार वासियों का भरोसा बढ़ा है और इसे बरकरार रखने की जरूरत है.

whatsapp channel

google news

 

जानिए क्या चाहते हैं नियोजित शिक्षक

नियोजित शिक्षक मांग कर रहे हैं की परीक्षा में फेल होने के बाद भी उन्हें नौकरी से नहीं हटाया जाए और राज्य कर्मी बनने के बाद उनके वेतन में इजाफा हो. बिना सर्त उन्हें राज्य कर्मी का दर्जा मिले और तीन जिलों का विकल्प खत्म करके उन्हें ऐच्छिक जिला दिया जाए. ऑनलाइन परीक्षा नहीं लिया जाए और किसी भी हाल में 60 साल तक सेवा का अवसर मिले.

Share on