उत्तर बिहार को रेलवे देगी दो-दो सौगात, इन जगहों के बीच बनाएगी नई रेलवे लाइन और देगी एक्सप्रेस ट्रेन

बिहार (Bihar) में लगातार रेलवे एक के बाद एक नए प्रोजेक्ट और परियोजनाओं (New Rail Project In Bihar) की शुरुआत कर रही है। इस कड़ी में सालों से मझधार में अटकी खगड़िया कुशेश्वरस्थान रेल परियोजना का सर्वे (Rail Line Project) कार्य शुरू हो गया है। रेल लाइन योजना के खंड अलौली से कुशेश्वरस्थान के बीच हाइड्रोलॉजिकल सर्वे (Hydrological Survey) का कार्य किया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक खगड़िया-कुशेश्वरस्थान रेल लाइन (Khagaria-Kusheshwarsthan Rail Line Project) योजना के मद्देनजर यहां निर्माण कार्य भी जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा।

Indian Railways

नई रेलवे परियोजना के तहत सर्वे कार्य शुरू

गौरतलब है कि इस मुद्दे पर सोनपुर मंडल में मंडलीय समिति की बैठक में भी चर्चा की गई। साथ ही मुद्दे को उठाते हुए सोनपुर डिवीजन में खगड़िया-अलौली-कुशेश्वर स्थान लाइन योजना (Alauli-Kusheshwarsthan hydrological survey) की परिस्थिति पर गहन चर्चा की गई, जिसके मद्देनजर अलौली से कुशेश्वरस्थान 25 किलोमीटर लंबी रेल लाइन की योजना के लिए हाइड्रोलॉजिकल सर्वे किया जा रहा है। बता दे यहां से गुजरने वाली 3 नदियां इस रेल लाइन से गुजरेंगी, जिसके कारण यहां पर पानी की स्थिति और पुलों की व्यवस्था को लेकर भी सर्वे कार्य किया गया।

Indian Railways

whatsapp channel

google news

 

बता दे खगड़िया से अलौली के बीच करीबन 18 किलोमीटर लंबी रेल लाइन योजना पर निर्माण कार्य पहले से प्रगति पर है। इसके अलावा अलौली से कुशेश्वर स्थान का निर्माण कार्य भी इस लिस्ट में शामिल है। दूसरे चरण पर इसका निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक खगड़िया कुशेश्वरस्थान के बीच करीब 39 किलोमीटर लंबी रेल लाइन योजना पर करीब 614 करोड रुपए की राशि निर्माण में खर्च होगी।

Indian Railways

बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस का होगा विस्तार

बता दे इस बार पेश किए गए बजट में इस रेल परियोजना के लिए 60 करोड रुपए की राशि निर्धारित की गई है। इस जंक्शन से होकर जाने वाली बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस के विस्तार के लिए इस रुट को जल्द से जल्द तैयार करने के लिए सर्वे कार्य किया जा रहा है। जल्द ही इसका विस्तार कर दिया जाएगा। इस ट्रेन को सोनपुर रेल मंडल भागलपुर तक विस्तार करने की दिशा में कार्य प्रगति पर है। नए रूट के मुताबिक बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस ट्रेन खगड़िया से होते हुए भागलपुर जाएगी, जिससे लोगों को आवागमन में नए रूट के साथ नई सौगात मिलेगी।

Share on