बिहार: बर्फीली हवा के साथ और बढ़ेगी कनकनी, जाने कब तक मिलेगी आपको ठंड से राहत

बिहार (Bihar) के सभी जिलों में ठंड का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। इसके साथ ही शीतलहर (Cold Wave In Bihar) के चलते राज्य के कई हिस्सों में कनकनी ठंड से लोग परेशान हैं। वहीं मौसम विभाग (Meteorological Department) अगले 72 घंटों में तापमान में गिरावट के साथ बर्फीली हवा को लेकर चेतावनी (Meteorological Department Alert) जारी की है। मौसम विभाग का कहना है कि बिहार के दक्षिण और दक्षिण पूर्वी इलाकों में अगले 72 घंटे तक ठंड के बढ़ने और तापमान में गिरावट होने के आसार हैं।

ठंड से फिलहाल राहत नहीं

मौसम विभाग (Meteorological Department Report On Bihar) का कहना है कि फिलहाल राज्य के किसी भी हिस्से में बारिश के कोई आसार नहीं है। साथ ही आसमान साफ होने की वजह से तापमान में भी कमी आएगी। मौसम विभाग का कहना है कि रात में सामान्य तापमान से 5 से 7 डिग्री के कम होने की संभावना है। साथ ही राज्य के किसी भी हिस्से में फिलहाल ठंड से राहत के आसार नहीं है।

whatsapp channel

google news

 

इसके साथ ही मौसम विभाग ने न्यूनतम तापमान को लेकर भी पूर्वानुमान जताया है। मौसम विभाग का कहना है कि राज्य के कई हिस्सों में तापमान में 2 से 3 डिग्री नीचे आने की संभावना बनी हुई है। राजधानी पटना की करें तो न्यूनतम तापमान सामान्य से 6 डिग्री नीचे आ सकता है और उत्तरी बिहार के अधिकांश इलाकों में तापमान में सामान्य से कुछ हद तक की गिरावट हो सकती है।

मौसम विभाग द्वारा बताए गए पूर्वानुमान को लेकर ताजा जानकारी में कहा गया है कि 2 से 3 दिन तक राज्य में ठंड से फिलहाल किसी तरह की कोई राहत नहीं मिलने के आसर नहीं है। हालांकि बुधवार को मौसम साफ होने के साथ न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के आसपास रहा, जिससे लोगों को काफी राहत मिली। वहीं आज सुबह में कुहासा के कारण सड़कों पर आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा। साथ  ही पछुआ हवा शरीर में कपकपी बढ़ा रही है।

Share on