बिहार पंचायत चुनाव 2021: वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने का कल आखिरी दिन, जल्दी करें

बिहार विधानसभा चुनाव के बाद अब अगले कुछ ही महीनों में बिहार में पंचायत चुनाव होने वाले हैं. पंचायत चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने तैयारियां शुरू कर दी है. पटना जिले में लगभग 47 लाख मतदाता ऐसे हैं जो अगले पंचायत चुनाव में भाग ले सकते हैं. हालांकि मतदाता सूची में नाम जोड़ने और हटाने का काम 11 जनवरी तक चलेगा. इसके तहत मतदाता सूची और मतदान केंद्रों को सुदृढ़ किया जा रहा है.

अधिकारियों का कहना है कि इस बार पंचायत चुनाव में वोटर लिस्ट में इस बार कुछ मतदाताओं के नाम बढ़ सकते हैं. निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि जो मतदाता बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तैयार किए जा रहे हैं, मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाना चाहते थे वह 11 जनवरी के पहले आवेदन कर सकते हैं. इसी के आधार पर चुनाव होगा.

वहीं अधिकारियों ने कहा कि पटना में पंचायत चुनाव के लिए 4500 से ज्यादा मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार पटना जिले के पंचायत राज पदाधिकारी ने बताया कि पंचायत चुनाव के संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग ने सुझाव मांगे थे, वह भेज दिए गए हैं. सभी मतदान केंद्रों को BALO वोटर लिस्ट में गलतियां सुधारने का निर्देश दे दिया गया है. पंचायत चुनाव को देखते हुए सभी तैयारियां शुरू कर दी गई है समय रहते मतदाता सूची को अपडेट कर लिया जाएगा.

9 चरणों में हो सकते हैं पंचायत चुनाव

राज निर्वाचन आयोग ने जिला पंचायत राज पद पदाधिकारी से सुझाव मांगा था जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने कहा कि पटना जिले में 9 चरणों में चुनाव कराने का सुझाव दिया गया है. पहली बार बिहार पंचायत चुनाव ईवीएम के द्वारा होगा. आपको बता दें कि इससे पहले बिहार पंचायत चुनाव में बैलेट पेपर का इस्तेमाल किया जाता था. बैलेट पेपर से चुनाव होने पर 9 चरणों में मतदान करने की आवश्यकता पड़ेगी यदि पंचायत चुनाव में ईवीएम का इस्तेमाल किया जाएगा तो ऐसी स्थिति में एक दिन में ही मतदान खत्म हो जाएगा.

whatsapp channel

google news

 
Share on