पटनावासियो को मिलेगी जाम की समस्या से निजात, मई से शुरू होगा पटना घाट तक जेपी गंगापथ

Bihar News: पटना के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. अब पटना के लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलेगा. जेपी गंगा पथ भद्र घाट से पटना घाट के बीच आने के लिए अब लोगों को मई तक इंतजार करना पड़ेगा. पहले 15 अप्रैल तक गाड़ियों के आवागमन चालू करने की योजना बनाई गई थी और जानकारी के अनुसार भद्र घाट से पटना घाट के बीच सुपर स्ट्रक्चर का काम पूरा कर लिया गया है लेकिन अभी लांचर उतारने में देरी हो गई है. सूत्रों की माने तो 22 अप्रैल तक लांचर को खोलने की संभावना बन रही है इसके बाद बचा हुआ काम फिनिश किया जाएगा. इसके बाद जेपी गंगा पथ पर दीघा से पटना घाट के बीच 17.5 किलोमीटर का सफर आसान हो जाएगा. लोगों को आने जाने की समय में बचत होगी.

जाम की समस्या होगी खत्म(Bihar News)

जेपी गंगापथ मे भद्र घाट से पटना घाट के बीच आवा गमन शुरू होने के बाद लोगों को जाम की समस्या से छुटकारा मिलेगा. गायघाट से पटना सिटी जाने में अशोक राजपथ में लगने वाले जाम से अब लोगों को राहत मिलेगी लोग अब गाय घाट से आगे भद्र घाट होते हुए पटना घाट निकल जाएंगे और इसके साथ ही दीघा से पटना घाट जाने वाले लोगों को भी सुविधा होगी.

पटना रिंग रोड के लिए अभी करना होगा और इंतजार

पटना रिंग रोड निर्माण में शेरपुर दिघवारा के बीच बनने वाले 6 लाइन पुल के लिए जमीन अधिग्रहण का काम देर से होने की वजह से इसके काम पर असर पड़ा है. रिंग रोड निर्माण करने के लिए पटना जिले के साथ मौजों में 151 एकड़ जमीन का अधिग्रहण होना अभी भी बाकी है और मुआवजा की गतिविधि भी बेहद धीमी ह . इस रोड के लिए अभी और भी ज्यादा इंतजार करना होगा.

Also Read:Trending News: इस भैंस की कीमत है 10 करोड रुपए से अधिक, हर महीने 70000 से अधिक की करता है कमाई

whatsapp channel

google news

 

सूत्रों की माने तो 29 एकड़ जमीन का मुआवजा अभी तक दिया गया है. सूत्रों के अनुसार मुआवजा वितरण के लिए 115 करोड रुपए आवंटित हुआ है. अगले साल तक पटना रिंग रोड का निर्माण कार्य पूरा होना है लेकिन अभी जमीन अधिग्रहण का कार्य ही काफी धीमा चल रहा है जिससे इसके निर्माण कार्य में और देरी होने की संभावना है.

Share on