बिहार में फिर बदलेगा मौसम का तेवर, 5 दिनों तक बढ़ेगा तापमान, जानिए अपने जिले का हाल

Bihar weather update: बिहार में गर्मी के वजह से लोगों का बुरा हाल है. शुक्रवार को दक्षिणी और पश्चिम बिहार में हल्की बारिश होने के असर है वहीं कहीं-कहीं ठनका गिरने का भी असर है. मौसम विभाग की माने तो अगले 4 से 5 दिनों में दो से चार डिग्री सेल्सियस तापमान बढ़ोतरी हो सकती है. वही पटना के आसपास के इलाकों में हल्का बादल छाया रहेगा.

मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को रोहतास भभुआ औरंगाबाद नवादा और कुछ अन्य जिलों में छिटपुट बारिश होने की संभावना है. वहीं कुछ जगह पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. राज्य में तापमान में बढ़ोतरी होगी और दक्षिणी पश्चिमी इलाकों में एक बार फिर से तपिश बनी रहेगी.

तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है तापमान(Bihar weather update)

मौसम विज्ञान केंद्र के तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार बिहार में एक चक्रवर्ती परिसंचरण बना है. समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊपर चक्रवर्ती हवा चल रही है इसके वजह से कई जिलों में अगले दो दिनों तक हल्की बारिश हो सकती है और वही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी. हालांकि शुक्रवार के बाद कई जिलों के तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी.

Also Read:Trending News: इस भैंस की कीमत है 10 करोड रुपए से अधिक, हर महीने 70000 से अधिक की करता है कमाई

whatsapp channel

google news

 

मौसम वैज्ञानिकों की माने तो 14 अप्रैल को बारिश होने की आशंका है वहीं कई जिलों में ठंड का गिरने की आशंका है. गुरुवार को भी राज्य के कई जिलों में तपिश महसूस की गई. विशेष रूप से सिवान का तापमान 40.30 और भोजपुरी का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के पार था.

Also Read:Bihar News: बिहार के मिनी शिमला के नाम से मशहूर इस पर्यटन स्थल के लिए मिलेगी डायरेक्ट ट्रेन, यात्रा होगी सहूलियत

Share on