23 साल बाद पति-पत्नी और साली ने एक साथ पास की मैट्रिक परीक्षा, बनाया नया रिकार्ड

यह बात तो हमने अक्सर कई लोगों से सुनी है कि पढ़ने-लिखने की कोई उम्र सीमा नहीं होती, लेकिन असल मायने में बिहार के एक शख्स ने इस बात को सच कर दिखाया है। बिहार (Bihar) के बांका (Banka) में रहने वाले इस शख्स ने अपनी पत्नी और साली के साथ 23 साल बाद दोबारा मैट्रिक इंटर परीक्षा (Bihar Metric Exam Result) दी और फर्स्ट डिवीजन (After 23 Year Pass Metric Exam) से पास कर नया कीर्तिमान रच दिया है। बता दे राजेश मंडल (Rajesh Mandal Pass Bihar Metric Exam 2022) में यह परीक्षा अपनी पत्नी और साली के साथ दी थी, जिसकी चर्चा इस समय सुर्खियों में छाई हुई है।

After 23 Year Pass Metric Exam
File Image

झारखंड के गोड्डा जिले के बसंतराय प्रखंड के हिलावय के निवासी राजेश मंडल ने साल 1999 में जब बिहार और झारखंड अलग नहीं हुए था, उस दौरान गोड्डा के त्रिवेणी उच्च विश्व विद्यालय महेशपुर से मैट्रिक पास की थी। दसवीं करने के बाद राजेश मंडल गड्ढा में ही व्यवसायिक गतिविधियों से जुड़ गए और इसी के कारण उनकी पढ़ाई अधूरी रह गई।

After 23 Year Pass Metric Exam

80% अंक के साथ बनाया नया कीर्तिमान

राजेश विमान में पढ़ाई अधूरी रहने की टीम हमेशा छुट्टी रही अपने कुछ दोस्तों द्वारा समझाने और पढ़ाई के प्रति प्रेरित होते हुए राजेश ने इस बार स्वतंत्र छात्र के रूप में बांका जिले के पंजवारा हाई स्कूल से इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी 16 मार्च को जारी हुए इंटर परीक्षा के परिणाम में राजेश मंडल में 80% मार्क्स के साथ न सिर्फ परीक्षा पास की बल्कि नया कीर्तिमान रखते हुए सभी को हैरान कर दिया है।

whatsapp channel

google news

 

After 23 Year Pass Metric Exam

राजेश मंडल की पत्नी और साली ने भी इसी साल फर्स्ट डिवीजन से इंटर पास किया है। मैट्रिक करने के 23 साल बाद इंटर परीक्षा में बैठने वाले राजेश ने 500 में से 402 अंक हासिल किए हैं। उनकी पत्नी चांदनी में 392 अंक और उनकी साली पूनम कुमारी ने इंटर परीक्षा में 380 अंक हासिल किए हैं। राजेश का कहना है कि उनकी पत्नी और साली भी मैट्रिक से आगे की पढ़ाई नहीं कर पाई थी। इंटर के परिणाम में राजेश उनकी पत्नी चांदनी और साली की सफलता से उनके परिजन बहुत खुश है।

Share on