बिहार के जाबिर अंसारी लहराया बिहार का नाम, कराटे चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीते

बिहार (Bihar) के जमुई (Jamui) में रहने वाले जाबिर अंसारी (Zabir Ansari) ने अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय कराटे चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत (Zabir Ansari Won Bronze Medal) तीसरा स्थान हासिल किया है। कराटे चैंपियन जाबिर अंसारी पटना विश्वविद्यालय (Patna University) की ओर से इस प्रतियोगिता का हिस्सा बनें थे। इस कामयाबी पर पटना विश्वविद्यालय के साथ-साथ उनके परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है। बता दे जाबिर अंसारी जमुई जिले के नक्सल इलाके के झाझा प्रखंड के पहाड़ गांव के निवासी हैं। इससे पहले भी जाबिर कई कराटे चैंपियनशिप (All India Inter University Karate Championship) जीत कर उनके तमके अपने नाम कर चुके हैं।

Zabir Ansari

कराटे चैंपियनशिप में जाबिर ने जीता कांस्य पदक

जाबिर अंसारी जूडो कराटे के दिग्गज खिलाड़ी है। वह पटना विश्वविद्यालय में 2020-23 के सत्र के उर्दू विभाग के छात्र है। उन्होंने कुरुक्षेत्र में आयोजित होने वाली अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय कराटे प्रतियोगिता में गुरुवार को अपने जबरदस्त खेल प्रदर्शन के साथ 75 किलो के भार वाले खेल में ब्रॉन्ज मेडल जीत एक नई उपाधि हासिल की है।

whatsapp channel

google news

 

बता दे कुरुक्षेत्र में हो रहे इस कराटे चैंपियनशिप में देश की 190 यूनिवर्सिटी के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। बता दे जाबिर अंसारी साल 2018 और 2021 में भी बिहार सरकार के खेल सम्मान समारोह में सम्मानित किए जा चुके हैं। जाबिर के पिछले सभी प्रदर्शन भी बेहद शानदार और दमदार रहे हैं। वह कई बार राज्य से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चैंपियनशिप में खेलते हुए कई मेडल अपने नाम कर चुके हैं।

Zabir Ansari

मालूम हो साल 2017 में श्रीलंका में आयोजित इंटरनेशनल गेम में भी उन्होंने दूसरा स्थान हासिल किया था। इससे पहले साल 2015 में नेशनल चैंपियनशिप में जाबिर गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। इसके अलावा जाबिर साल 2018 में चीन और 2019 में टर्की में भी चैंपियनशिप खेल में अपना जबरदस्त प्रदर्शन दिखा चुके हैं। वहीं जाबिर की अब इस नई सफलता पर उनके जमुई जिले में भी खुशी की लहर है। हर कोई उन्हें सोशल मीडिया के जरिए उनके इस नई उपाधि के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दे रहा है।

Share on