बिहार स्वास्थ्य विभाग में 8000 नौकरियां, 12 जिलों में बनेंगे OBC प्लस-2 कन्या उच्च विद्यालय, देखें लिस्ट

sarkari naukari bihar : बिहार सरकार (Bihar Government) ने स्वास्थ्य विभाग को मजबूती देने के मद्देनजर राज्य में 8000 से अधिक पदों (Job Vacancy In Health Department) पर जल्द से जल्द नियुक्ति करने का फैसला किया है। इस कड़ी में मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक (Bihar Cabinet Meeting) में इससे जुड़े प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। आज की बैठक में कुल 16 प्रस्ताव स्वीकार (Nitish Cabinet Decision) किए गए हैं। मंत्रिमंडल में नगर निकाय चुनाव के लिए और 62 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की है। खास बात यह है कि यह राशि आकस्मिकता निधि से ली जाएगी।

बैठक में कई अहम फैसलों को मिली मंजूरी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक के बाद कैबिनेट के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि मंत्रिमंडल ने राज्य में आपदा प्रबंधन के लिए बिहार आपदा प्रबंधन सेवा शर्त नियमावली 2022 को भी मंजूरी दे दी गई है। इस मंजूरी के उपरांत बिहार आपदा प्रबंधन सहायक उप और आपदा प्रबंधन अफसरों के पद सृजित किए जाएंगे। बता दे इन पदों पर बहाली बिहार लोक सेवा आयोग के मद्देनजर की जाएगी।

RBI से सीधे NTPC के खाते में भेजी जायेगी राशी

इसके अलावा मंत्रिमंडल ने राज्य के दोनों बिजली वितरण कंपनियों को एटी एंड सी लॉस की भरपाई के लिए 3183 करोड रुपए की स्वीकृति दे दी है। बता दे कि यह राशि रिजर्व बैंक से सीधे एनटीपीसी के खाते में भेजी जाएगी।

12 जिलों में बनेंगे OBC प्लस-2 कन्या उच्च विद्यालय

मंत्रिमंडल ने 12 जिलों में अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या प्लस 2 आवासीय विद्यालय के भवन निर्माण के लिए भी 556.23 करोड़ रुपये की राशि को मंजूरी दे दी है। साथ ही यह भी कहा है कि यह विद्यालय 12 जिले पूर्वी चंपारण, कैमूर, जहानाबाद, मुजफ्फरपुर, सुपौल, बेगूसराय, भोजपुर, बक्सर, शेखपुरा, गोपालगंज और खगड़िया में खोले जाएंगे।

whatsapp channel

google news

 
Share on