IIT की कर रहे हैं तैयारी, तो देखें बिहार सरकार दे रही 24×7 कोचिंग, देखें सरकार का प्लान

Government Coaching Center For IIT Student: बिहार सरकार (Bihar Government) राज्य के छात्र एवं छात्राओं को शिक्षा के प्रति जागरूक करने की कड़ी में लगातार नई-नई प्लानिंग कर रही है। इस कड़ी में सरकार ने छात्रों के बीच आईआईटी जेईई परीक्षा क्रेक (IIT JEE Main Exam) करने के उत्साह को बढ़ावा देने के लिए 24/7 ऑनलाइन कोचिंग देने की प्लानिंग की है। दरअसल राज्य सरकार द्वारा यह फैसला राज्य में सीमित अच्छे स्कूलों और सीमित संसाधनों के कारण आईआईटी का सपना छोड़ देने वाले छात्रों को देखते हुए लिया है। इस कड़ी में सरकार की ओर से सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों को सरकार यह ऑनलाइन कोचिंग (IIT Coaching Center) की सुविधा उपलब्ध कराएगी। इसके लिए सरकार ने एक ऑनलाइन ट्यूटरिंग ऐप Filo के साथ एक समझौता भी किया है।

क्या है Filo ऐप (What Is Filo App)

Filo ऐप के जरिए इसमें रजिस्टर्ड छात्र किसी भी समय ऐप पर लॉगिन कर सकते हैं। खास बात यह है कि इस दौरान उन्हें जल्दी सुबह पढ़ाने के लिए भी लाइव ट्यूटर मौजूद होंगे। कक्षा 6 से 12 तक के 45 लाख से अधिक छात्रों को इस योजना का लाभ राज्य सरकार द्वारा दिया जा रहा है। 1.78 लाख से अधिक छात्रों ने इस ऐप के जरिए कोचिंग लेना भी शुरू कर दिया है।

फ्री IIT कोचिंग दे रही बिहार सरकार (Free IIT Coaching Center)

Filo एप के संस्थापक और सीईओ इम्बेसत अहमद का कहना है कि- मैं आईआईटी खड़कपुर तक सुपर 30 के माध्यम से पहुंचा हूं। मैं एक आम बिहारी छात्र के संघर्ष को समझता हूं, जो आईआईटी जाने का सपना देखते हैं। हमने एक टीम के तौर पर छात्रों के लिए काम करने का फैसला किया है। हम और हमारे द्वारा विकसित किए गए इस ऐप के जरिए हमने बिहार सरकार से संपर्क किया है। इस ऐप में हर छात्र के लिए 24 घंटे 7 दिन एक ट्यूटर उपलब्ध रहेगा।

हर समय मौजूद होंगे ट्यूटर

उन्होंने आगे कहा- दरअसल बिहार के कई छात्र ऐसे हैं, जो खेतों में काम करते हैं और केवल रात या जल्दी सुबह के समय ही पढ़ पाते हैं। ऐसे में जब कोई कोचिंग उपलब्ध नहीं होती तो वह उस समय भी इस ऐप में लॉग इन कर पढ़ाई कर सकते हैं। उन्हें लॉगिन करने के तुरंत बाद ही ऑनलाइन ट्यूटर मिल जाएगा।

whatsapp channel

google news

 

इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि हमने राजधानी पटना, औरंगाबाद, गया, मुजफ्फरपुर और भागलपुर जिले में सबसे ज्यादा अधिक रजिस्ट्रेशन मिले हैं। इन्हीं जिलों से सबसे ज्यादा लर्निंग मिनट्स के रिकॉर्ड भी ऐप पर दर्ज हुए हैं इनमें से 45% से अधिक छात्र कक्षा 11वीं और 12वीं के हैं, जबकि 38% छात्र 9वीं और 10वीं के है।

Share on